1 मार्च से शुरू हो सकती है सूरत और कोलकाता के बीच विमानी सेवा

1 मार्च से शुरू हो सकती है सूरत और कोलकाता के बीच विमानी सेवा

कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर में अचानक से केसों में इजाफा देखते हुये एयरलाइंस कंपनियों पर काफी बुरी असर हुई थी। हालांकि अब जब तीसरी लहर में केसों में कमी आने लगी है तो एक बार फिर विमानी सेवा सुचारु रूप से शुरू होने लगी हैं। 
ऐसे में सूरत एयरपोर्ट पर से भी सूरत से कोलकाता जाने वाली फ्लाइट को भी शुरू करने की तैयारी की जा रही है। अगले महीने की पहली ही तारीख से यानि की 1 मार्च से कलकत्ता-सूरत-कलकत्ता के बीच स्पाइस जेट एयरलाइंस द्वारा फ्लाइट शुरू करने की तैयारी दिखाई जा रही है।  
(फाइल फोटो)
एयरपोर्ट के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फ्लाइट सप्ताह में गुरुवार के अलावा सभी दिन उड़ान भरेगी। शाम को 6 बजे फ्लाइट कलकत्ता से सूरत पहुंचेगी, जिसके बाद शाम को 6:40 मिनट को फ्लाइट फिर से कलकत्ता जाने के लिए निकलेगी। 
बता दें की कोरोना के कारण फरवरी महीने में विमानी सेवाओं में काफी बदलाव देखने मिला था। ऐसे में अब जब सारी स्थिति सामान्य हो रही है तो सभी कंपनियाँ फिर से सभी फ्लाइट को पहले की तरह से फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही है।
Tags: Gujarat