सूरत : कठोर गाव की हद से खूंखार तेदुआ कठघरे में कैद हुआ

सूरत : कठोर गाव की हद से खूंखार तेदुआ कठघरे में कैद हुआ

सूरत जिले के कठोर गांव में तेदुआ दिखाई देने पर स्थानिय लोगों में हड़कंप मच गया, वन विभाग ने तेंदुआ को कठघरे में लिया

कामरेज वन विभाग की कार्रवाही के बाद नागरिकों ने ली राहत की सांस
पिछले कई दिनों से कामरेज इलाके में तेदुए की हनक नागरिकों के दहशत का कारण बनी हुयी थी। कामरेज वन विभाग इसे लेकर सक्रियता दर्शाते हुये एक कठघरे में तेदुए को ललचाने शिकार रख निगरानी में था। गत रात्रि आखिरकार तेदुआ वनविभाग द्वारा बिछाये गये जाल में फंस गया जिससे नागरिकों ने राहत की सांस ली है। बताते चलें कि तेदुओं की आवाजाही गांवों की ओर उस वक्त बढ़ जाती है जब खेतों में गन्ने की कटाई जारी रहती है। अभी कुछ दिनों पहले पारडी में हाईवे पार करते वक्त दो तेदुओं की मौत किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गयी थी। वनविभाग कठघरे में कैद तेदुए का परीक्षण करने के बाद समीप के जंगल में सुरक्षित छोड़े जाने की जानकारी दी है।

Tags: