
सूरत : हवाईअड्डे पर दिसंबर में सबसे ज्यादा 1.35 लाख यात्रियों ने की आवागमन
By Loktej
On
कोरोना के मामले बढ़ने के बावजूद सूरत एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में कमी नहीं
दिवाली और क्रिसमस की छुट्टियों में हवाई यात्रा बढ़ी
कोरोना वायरस फैलने के 22 महीनों में सूरत एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या 1616 से बढ़कर 1.36 लाख हो गई है। अप्रैल में 48089, मई में 15381 और जून में 28581 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। वर्ष 2021 के दिसंबर महीने में सूरत एयरपोर्ट पर 1,35,503 यात्रियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस प्रकार, कोरोना वायरस के प्रकोप के 22 महीनों में, सूरत हवाई अड्डे से 12,22,710 यात्रियों की यात्रा रिकॉर्ड दर्ज है।
मई में सूरत हवाई अड्डे पर विमानों का आवागमन 981 पर पहुंच गई थी। जैसे ही कोरोना वायरस थम गया, उड़ानों की आवृत्ति फिर से बढ़ गई। इसमें दिसंबर 2021 में 2063 उड़ानें शामिल हैं। हालांकि अब कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने के साथ ही उड़ानों में फिर से गिरावट आ रही है। सूरत हवाई अड्डे का पिछले एक साल का संचालन
2021 यात्री उड़ानें
जनवरी 87,227 1,717
फरवरी 96,949 1,951
मार्च 96,086 1,951
अप्रैल 48,089 1,240
मई 15,381 981
जून 28,581 1,058
जुलाई 54,630 1,269
अगस्त 77,790 1,631
सितंबर 79,815 1,439
अक्टूबर 87,008 1,646
नवंबर 1,32,192 2,100
दिसंबर 1,35,503 2,063
Tags: