सूरत : आठ महीने बाद एक दिन में कोरोना के केस 2 हजार के पार

सूरत : आठ महीने बाद एक दिन में कोरोना के केस 2 हजार के पार

सूरत में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ रहा है हररोज नए मरीजों की संख्या में वृध्दि हो रही है, आठ महीने बाद एक दिन में कोरोना के केस 2 हजार के पार हो गए

मंगलवार को नए 2124 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, एक्टिव मरीज की संख्या 10587
अब तक कुल संक्रमित 156580 स्वस्थ हुए 143872 और 429 मरीज डिस्चार्ज हुए
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज एक हजार से अ‌्धिक नए मरीजों की वृद्दि होने लगी है। शहर-जिले में मंगलवार को 2124 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 429 मरीज डिस्चार्ज  हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,56,580 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। अब तक शहर जिले में कुल 2121 की मौत हुई और 1,43,872 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 10587 एक्टीव कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। मंगलवार को सूरत शहर में नए 1988  मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,23,500 हुई। मंगलवार को शहर में कोरोना से एक भी मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत नही हुई। अभी तक शहर में कोरोना से 1630 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित 370 मरीज डिस्चार्ज हुआ। अब तक शहर में से 111990 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में अठवा जोन से 609,  रांदेर जोन से 594, सेन्ट्रल जोन से 122, कतारगाम जोन से 120, वराछा-ए जोन से 120, उधना जोन से 103, लिंबायत जोन से 243, वराछा-बी जोन से 77, नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 26753 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 23787 कतारगाम जोन में 16601, लिंबायत जोन में 11682, वराछा-ए जोन में 11913 सेन्ट्रल जोन में 10996, वराछा बी जोन में 10793 और सबसे कम उधना जोन में 10975 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1630 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 490 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 8893 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 60 और स्मीमेर अस्पताल में 19 सहित निजि अस्पताल में  कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 153 हो गई है।
Tags: