
सूरत : रिक्शा चालक चाकू लेकर युवक पर टूट पड़ा, घटना सीसीटीवी में कैद
By Loktej
On
घायल टेंपो चालक को अस्पताल ले जाया गया
शहर के लालगेट थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का आतंक सामने आया है। टेंपो और रिक्शा की टक्कर में रिक्शा चालक ने टेंपो चालक पर चाकू से पांच से छह वार कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
लालगेट इलाके में सामाजिक तत्वों का आतंक यथावत होने की जानकारी मिली है। लालगेट इलाके में जे ट्रेडर्स की दुकान पर एक टेंपो चालक काम करता है। गत रोज रिक्शा एवं टेम्पो आमने सामने आ रहा था, अचानक रिक्शा चालक ने टेंपो चालक पर हमला कर दिया। दुकान में भागने के लिए आए टेंपो चालक के पीछे भागे हमलावर ने टेम्पो चालक पर चाकू से पांच से छह वार कर दिया। जिससे टेंपो चालक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
Tags: