सूरत : लो कर लो बात, अब दूध भी सुरक्षित नहीं, दूध के कैरेट की टेम्पो में चोरी

सूरत : लो कर लो बात, अब दूध भी सुरक्षित नहीं, दूध के कैरेट की टेम्पो में चोरी

चोरी कर रहे युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

अभी तक अपने जेवरात, महंगी चीजों की चोरी करते हुए सूना होगा, लेकिन सूरत में एक ऐसी घटना घटी है कि आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे। यहां किसी महंगी चीजों की नहीं बल्कि दूध की चोरी हुई है। सूरत के कतारगाम और वेड रोड इलाके में दूध चोर गिरोह सक्रिय है। भोर में डेयरी के पास रखी दूध की थैलियों से भरा कैरेट टेम्पो में ले जाते हुए युवकों का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कतारगाम और वेड रोड पर पिछले कई दिनों से दूध के कैरेट की चोरी होने की घटनाएं सामने आ रही है। भोर में डेयरी के बाहर रखे दूध के कैरेट की टेम्पो में चोरी हो रही है। टेम्पो में आने वाले कुछ युवक टेम्पों से खाली कैरेट रखकर डेयरी के बाहर रखे दूध की थैली से भरा कैरेट की चोरी कर रहे है। पिछले पंद्रह दिनों में तीन डेयरी के बाहर से दूध भरा कैरेट की चोरी की घटनाएं सामने आयी है। इसमें एक डेयरी बाहर का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। दूध की चोरी की यह घटना सोशल मीडिया में काफी चर्चा का विषय बनी हैद्ध
Tags: