सूरत : कर्फ्यू में डूमस घूमने गए तीन कपड़ा व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज

अडाजण, रांदेर रोड के व्यापारी कार में डूमस चौपाटी पर घूम रहे थे

कोरोना का संक्रमण दिनोंदिन बढ़ रहा है। जिसके कारण रात्रि कर्फ्यू लगाया गया है। इसके बावजूद रात को कफ्र्यू दौरान डूमस में अडाजण पाटिया इलाके के तीन व्यापाार घूम रहे थे। उनके के खिलाफ पुलिस ने अधिसूचना उल्लंघन का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। 
कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और नए वेरियंट ओमिक्रॉन की भी एट्री हो चुकी है। इसलिए सतर्कता के तहत रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया है। ऐसे में गत रात  कार नं. जीजे-जेएफ-3992 को पुलिस ने रोका। 
कार चालक अबूतल्हा फिरोज अंसारी (उम्र 26, निवासी 305, जैनब पार्क, गोराट मेन रोड, अडाजण) और उसके दो दोस्त मुज्जमल रफीक चामडिया (उम्र 26, निवासी 304, देना टॉवर, अडाजण पाटिया) और मोहम्मद आसिफ महमूद खत्री (उम्र 25 निवासी ए 801, चिस्तिया अपार्टमेंट, रांदेर रोड) की पूछताछ के दौरान तीनों कपड़ा व्यापारी मित्रों ने कबूल किया कि वे डूमस में कार में घूमने आए थे। डूमस पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की है।
Tags: