सूरत : केन्द्रीय मंत्री की मौजूदगी में कपोल को-ऑपरेटिव बैंक के 171 ग्राहको को 1.60 करोड़ का भुगतान

सूरत : केन्द्रीय मंत्री की मौजूदगी में कपोल को-ऑपरेटिव बैंक के 171 ग्राहको को 1.60 करोड़ का भुगतान

सूरत में केन्द्रीय मंत्री की मौजूदगी में कपोल को-ऑपरेटिव बैंक के 171 ग्राहको को 1.60 करोड़ का भुगतान किया, बेन्को में अब जमाकर्ताओं के पांच लाख रुपये हुए सुरक्षित

डीआईसीजीसी का दावा है कि 1.60 करोड़ रुपये के चेक सौंपे गए।
कोई भी बैंक कमजोर पड़े या बंद हो तो उनके डिपाजिट खाता धारको को 90 दिन में डीआईसीजीसी के अंतर्गत क्लेम दिया जाएगा : केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश
सूरत में रविवार को  डिपॉजिटर्स फर्स्ट का कार्यक्रम पुरे देश मे 18 जितने स्थलों पर आयोजन किया गया। जिसमें सूरत में लीड बैंक , बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा महिडा भवन में राज्य स्तरीय मंत्री श्रीमती दर्शनबेन जरदोश के उपस्थिति में आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में कपोल को ओ बैंक के डिपॉजिटरों को 5 लाख रुपये तक के क्लेम डीआईसीजीसी बीमा के अंतर्गत उनके और अन्य  लोगों के विविध खाताओं में जमा किया गया। कुल 12000 से भी अधिक कपोल को ओ बैंक के ग्राहकों को लाभ मिला है।जिसमें सूरत के 171 डिपाजिटरो का समावेश होता है और उनके 1.60 करोड़ से अधिक रकम डीआईसीजीसी बीमा के अंतर्गत वापस दिया गया इस शुभ प्रसंग में माननीय मंत्री, भारत सरकार ने डिपाजिटरो का ध्यान रखकर डीआईसीजीसी बीमा कवरेज के महत्तम मर्यादा में 100000 से 500000 तक का क्लेम दिया गया है और अब कोई भी बैंक कमजोर पड़े या बंद हो तो उनके डिपाजिट खाता धारको को 90 दिन में डीआईसीजीसी के अंतर्गत क्लेम दिया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के बड़ौदा के  राजेश कुमार सिंह, जोनल हेड ने मेहमानों का स्वागत किया और उन को संबोधित किया और लोगों को बताया की बैंक ऑफ बड़ौदा लीड बैंक बनकर हमेशा ग्राहकों के प्रति कटिबद्ध रही है और सूरत के 5 ग्राहकों को विज्ञान भवन में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों चेक वितरित करवाया तथा और दूसरे 5 ग्राहकों को सूरत में ही रेलवे मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोष के हाथों चेक वितरण करवाया गया।
 इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल हेड और डीजीएम आरके गोयल तथा श्री अश्विनी कुमार और स्टेट बैंक के डीजीएम अब्राहम सेल्विन नाबार्ड के डीडीएम कुंतल सुरती, एसएलबीसी के एजीएम  बलदेव पटेल यूनियन बैंक के रीजनल हेड तथा विविध बैंकों के अधिकारियों ने और ग्राहकों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। दिल्ली विज्ञान भवन से माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने लाइव वेबिनार द्वारा डीआईसीजीसी बीमा के अंतर्गत उद्बोधन किया।

Tags: