सूरत : ई- व्हीकल खरीदने वाले को पे एन्ड पार्क में 3 साल मिलेगी फ्री पार्किंग, जानें अन्य फायदे

सूरत : ई- व्हीकल खरीदने वाले को पे एन्ड पार्क में 3 साल मिलेगी फ्री पार्किंग, जानें अन्य फायदे

मॉल, मल्टीप्लेक्स और शॉपिंग सेंटरों में वाहन चार्जिंग के लिए 150 स्टेशन बनाए जाएंगे

पालिका ने देश के सर्वप्रथम ई-व्हीकल पॉलिसी जारी की है। ई-व्हीकल पॉलिसी में छोटी-बड़ी कई बातों को शामिल किया गया है। सूरत सिटी में पॉल्युशन घटे और शहर की हवा शुद्ध रहे इस पर ध्यान देकर पॉलिसी को लागू करने जा रही है।  ई-व्हीकल पॉलिसी को मनपा में मंजूरी मिलने के बाद अब शहर के सडक़ों पर दौड़ रही इलेक्ट्रीक व्हीकलों को पे एन्ड पार्क में तीन साल के लिए फ्री पार्किंग सुविधा मिलने जा रही है। पालिका मॉल, मल्टीप्लेक्स और शॉपिंग सेंटर सहित सार्वजनिक स्थलों पर 150 चार्जिंग स्टेशन बनाने को मंजूरी देगी।
देश में अर्बन लोक लेवल पर पालिका ने सबसे पहले ई-व्हीकल पार्किंग पॉलिसी बनाकर इसका शहर में अमल शुरू कर दिया है। ई-व्हीकल पार्किंग के तहत कई बातों पर विचार करके पॉलिसी में इसका प्रावधान किया गया है। पालिका अगले माह में शहर में 500 चार्जिंग पाइंट स्थापित करेंगी। व्हीकल चार्जिंग स्टेशन को तीन हिस्से में बांटा जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार की वित्तिय सहायता के अलावा पीपीपी नीति और सार्वजनिक स्थलों पर चार्जिंग स्टेशन बनाने की दिशा में प्रशासन आगे बढ़ रहा है।
ई-व्हीकल खरीदने वालों को मिलेगी कर माफी
पालिका ने अगले सालों में शहर के सडक़ों पर 40 हजार ई व्हीकल दौडऩे का टार्गेट रखा है। जिस दिशा में प्रयास भी शुरू कर दिए है। इसके लिए इलेक्ट्रीक व्हीकल खरीदने वाले को पालिका के व्हीकल टेक्स में 100 प्रतिशत की टैक्स माफी देने की पॉलिसी के तहत प्रावधान किया गया है।
ई-पींक ऑटो को वित्तीय सहायता मिलेगी
ई-व्हीकल पॉलिसी के तहत ई-पींक ऑटो संबंधित बातों को शामिल किया गया है। लाभार्थियों को 5 हजार रूपये प्रति ऑटो आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह वित्तिय सहायता केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मिलेगी। प्रशासन ने बताया कि अगले दिनों में विशेष गाइडलाइन जारी की जाएगी।
तीसरे साल से डेवलपर्स के साथ रेवन्यू शेरिंग होगा
पालिका द्वारा पीपीपी के तहत स्थापित होने वाले चार्जिंग स्टेशन के लिए प्रथम दो साल के लिए एक रूपया टोकन भाव से जमीन आवंटित की जाएगी। तीसरे साल डेवलपर्स के साथ रेवन्यू शेरिंग मॉडल से तंत्र आय खड़ी करेगा। डेवलपर द्वारा ई- व्हीकल चार्जिस स्टेशन के स्थल पर फूड कोर्ट, विज्ञापन के हक्क देकर आय प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा।
 
Tags: