सूरत से 30 टेक्सटाइल ट्रेनें बुक, ज्यादातर ट्रेनें बंगाल जाएंगी
By Loktej
On
दिवाली पहले 7 गुड्स ट्रेनें कपड़ा पार्सल लेकर रवाना होंगी
कपड़ा मार्केट में इन दिनों तेजी का माहौल होने से पार्सल डिलीवरी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे व्यापारियों ने अब ट्रेन के जरिये बंगाल कपड़ा भेजने के लिए ट्रेन बुक करना शुरू कर दिया है। नवंबर तक 30 ट्रेन बुक हो चुकी है। रेल प्रशासन ने कहा कि दिवाली पहले 7 ट्रेन जाएगी। इसके अलावा कपड़ा माल की डिलीवरी के लिए मोडिफाइ किए 25 कोच के साथ 3 रेक उधना रेलवे स्टेशन आ पहुंचा है। हर ट्रेन में 9.2 टन कपड़ा भेजा जाएगा। एक ट्रेन के पीछे रेलवे को 11.50 लाख रूपयों की कमाई हो रही है।
बंगाल के संगरेेल इलाके में कपड़ा भेजने के लिए व्यापारियों ने ट्रेन का विकल्प पसंद किया है। नवंबर के अंत तक 30 ट्रेन बुक हो चुकी है। जिससे रेलवे को करीबन 4 करोड़ की कमाई होगी। 30 ट्रेन के जरिये करीबन पांच हजार टन कपड़ा भेजा जाएगा। दिवाली पहले रवाना होने वाले सात ट्रेन से रेलवे तंत्र को 80 लाख रूपये की आय होगी। 20 अक्टूबर बुधवार को 460 टन कपड़ा के साथ ट्रेन रवाना हुई। दोनों ट्रेनों में 230- 230 टन कपड़ा का माल रवाना किया गया।
Tags: