सूरत : महिला मरीज को ब्रेन हेमरेज होने से डॉक्टर को 5 लाख का मुआवजा चुकाने का आदेश

सूरत : महिला मरीज को ब्रेन हेमरेज होने से डॉक्टर को 5 लाख का मुआवजा चुकाने का आदेश

12 साल से शुरू दवा डॉक्टर ने अचानक बंद कर दी थी

सूरत में महिला मरीज को ब्रेन हेमरेज होने के मामले में ग्राहक तक्रार निवारण फोरम ने डॉक्टर को 5 लाख रूपये चुकाने का ओदश दिया। क्योंकि 12 साल से शुरू हाइपर टेंशन की दवा डॉक्टर ने अचानक बंद कर दी थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चेतना देसाई की 12 साल से अंजली क्लीनिक के डॉक्टर नितिन शाह के यहां हाइपर टेंशन की दवा शुरू थी। दवा के कारण ब्लड प्रेशर अंकुश में रहता था। हालांकि 2018 में डॉक्टर ने दवा अचानक बंद कर दी और छह-छह दिनों तक कोई दवा नहीं दिए जाने से चेतनाबेन को ब्रेन हेमरेज हो गया। 9 माह तक पेरालिसिस का असर रहा। केस की अंतिम सुनवाई में चेतनाबेन व्हीलचेयर पर आए थे। श्रेयस देसाई की दलीलें कके बाद ग्राहक फोरम ने डॉक्टर की लापरवाही का निर्देश दिया था। फरियादी को शारीरिक मानसिक पीड़ा के मुआवजे क तौरपर 5 लाख रूपये, इलाज खर्च 50 हजार पूये चुकाने का डॉक्टर को आदेश दिया। फरियादी को पेरोलिसिस होने से रसोई के लिए और अन्य कामों के लिए नौकरानी रखनी पड़ती है इसलिए इसका खर्च के तौरपर 36 हजार रूपये चुकाने का आदेश दिया।
Tags: