
अहमदाबाद : गेट-टु-गेधर के नाम पर किया बेंक्वेट हॉल में गरबा का आयोजन, पुलिस ने मारा छापा और खुल गई पोल
By Loktej
On
बेंक्वेट होल के मैनेजर और इवेंट के आयोजक के खिलाफ केस दर्ज, ऑफिस के कपड़ों की जगह ट्रेडीशनल कपड़े पहनकर जाने से हुआ पुलिस को शक
कोरोना महामारी की बढ़ती असरों को रोकने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे है। तकरीबन डेढ़ साल पहले शुरू हुई महामारी के कारण सरकार द्वारा कई त्योहारों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए थे। इसके चलते सरकार द्वारा कई त्योहारों को भी रोकने का आदेश दे दिया गया था। हालांकि इस बार महामारी का प्रकोप कम हुआ है और इसके चलते सरकार द्वारा भी लोगों को कई तरह की छूट दी गई है।
सरकार द्वारा नवरात्रि के पर्व पर गलियों में होने वाले गरबों में वैक्सीनेशन करवाए हुये सभी लोगों को गरबा में हिस्सा लेने की अनुमति दी है। हालांकि पार्टी प्लॉट में होने वाले तथा निजी संस्थानों द्वारा किए जाने वाले सभी गरबा आयोजनों पर सरकार ने रोक लगाई है। हालांकि इसके बाद भी कई लोग किसी न किसी तरह का जुगाड़ लगाकर गरबा करने का प्लान बनाने की फिराक में है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया अहमदाबाद से, जहां एक निजी टेक्नोलोजी कंपनी द्वारा एक बेंक्वेट हॉल को किराए पर रखकर उसमें गेट-टुगेधर के नाम पर गरबा का आयोजन किया था।
हालांकि इस इवेंट में सभी कर्मचारी ऑफिस के कपड़ों की जगह ट्रेडीशनल वियर में आए थे। इसके चलते पुलिस को शंका गई और उन्होंने बेंक्वेट हॉल में छापा मारा। जहां उन्हें सभी कर्मचारी गरबा खेलते हुये दिखाई दिये। इसके चलते पुलिस ने बेंक्वेट हॉल के मालिक और इस इवेंट का आयोजन करने वाले आयोजक के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। सोला हाईकोर्ट पुलिस द्वारा सभी के खिलाफ गाइडलाइंस का उल्लंघन करने का केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की गई है।
Tags: Ahmedabad