सूरत : शहर जिले में मंगलवार को 8 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव
By Loktej
On
सूरत शहर के अठवा और रांदेर जोन क्षेत्र से लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है, स्वास्थ विभाग ने इन क्षेत्रों में कोरोना जांच तेज की है।
अब तक कुल संक्रमित 143784, स्वस्थ हुए 141584 और एक्टीव मरीज की संख्या 85
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज आठ-दस का रिपोर्ट पोजिटिव आने लगा है। शहर-जिले में मंगलवार के नए 08 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 06 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,43,784 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। मंगलवार को शहर- जिले में एक भी कोरोना मरीज की मौत नही हुई। अब तक शहर जिले में कुल 2115 की मौत हुई और 1,41,584 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 85 एक्टीव कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है।
मंगलवार को सूरत शहर में नए 05 मरीज के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,11,628 हुई। मंगलवार को शहर में कोरोना से एक भी मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत नही हुई। अभी तक शहर में कोरोना से 1629 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित 05 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक शहर में से 109927 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को नए 05 कोरोना संक्रमित मरीज में रांदेर जोन से 02, अठवा जोन से 03, कतारगाम जोन से 00, उधना जोन से 00, सेन्ट्रल जोन से 00, वराछा-ए जोन से 00, वराछा-बी जोन से 00, लिंबायत जोन से 00 नए मरीजों का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 22958 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 20961 कतारगाम जोन में 15459, लिंबायत जोन में 10717, वराछा-ए जोन में 10869, सेन्ट्रल जोन में 10390, वराछा बी जोन में 10172 और सबसे कम उधना जोन में 10102 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1629 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 486 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 85 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में कमी के साथ सिविल में 10 और स्मीमेर अस्पताल में 06 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 16 हो गई है।
Tags: