सूरत को टफ की मंजूर रकम का 98 फीसदी लाभ मिला

सूरत को टफ की मंजूर रकम का 98 फीसदी लाभ मिला

मंजूर 362 करोड़ में से 354 करोड़ की सब्सिडी सूरत के उद्यमियों को मिली

टफ के तहत सब्सिडी दी जाती है, गुजरात में से सूरत के कपड़ा उद्यमियों की सबसे ज्यादा आवेदन मंजूर किए गए है। क्योंकि केंद्र सरकार ने मंजूर किए टफ सब्सिडी की रकम में से 97.79 फीसदी रकम सूरत के कपड़ा उद्यमियों को मिली है। 
टेक्सटाइल अपग्रेडेशन स्कीम यानि कपड़ा उद्योग में चल रही पुरानी मशीनरी को अपग्रेड करके नई मशीनरी शुरू की जाये तो केंद्र सरकार के टेक्सटाइल मंत्रालय द्वारा टफ के तहत सब्सिडी दी जाती है। जिससे कपड़ा उद्यमियों द्वारा टफ के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन किए जाते है। हालांकि इस आवेदन का निवारण करने में आपत्ति जताकर कई आवेदन लंबित थे। इसके लिए फियास्वी के अगुवाई में कोरोना से पहले पेशकश की गई थी। पूरे गुजरात में टफ के तहत वर्ष 2020 और 2021 में अभी तक किए गए आवेदन में 1893 आवेदन मंजूर करके 362 करोड़ रूपये चुकाए गए है। इसमें से केवल सूरत के उद्यमियों के 354 करोड़ को मंजूरी देकर 1664 आवेदन मंजूर किए है। जिसके कारण कपड़ा उद्यमियों को नई मशीनरी लेने के बाद टफ के तहत सब्सिडी मिलने से राहत मिली है। फिलहाल सूरत से किए गए टफ के आवेदन में से 300 से ज्यादा आवेदन छोटे- बड़े कारणों से लंबित पड़े है। अगले दिनों इसके निवारण का आश्वासन टेक्सटाइल कमिश्रर ने फियास्वी के पदाधिकारियों को दिया है।
Tags: