सूरत के व्यापारी से दिल्ली के पिता-पुत्र ने की लाखों की धोखाधड़ी

सूरत के व्यापारी से  दिल्ली के पिता-पुत्र ने की लाखों की धोखाधड़ी

सूरत में कपड़ा बाजार में धोखाधड़ी का सिलसिला जारी

सूरत के कपड़ा बाजार में धोखाधड़ी का सिलसिला यथावत है। सूरत के व्यापारी से 13.92 लाख का लहंगा, साड़ी का माल मंगवाकर पेमेंट नहीं चुकाकर दिल्ली के पिता-पुत्र ने धोखाधड़ी की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वेसू ओफेरा बिल्डिंग सी-1006 निवासी 24 वर्षीय कमल नरेंद्रकुमार गुप्ता सलाबतपुरा सोमेश्वर मार्केट की गली में खाटूश्री टावर में लहंगा साड़ी का व्यापार करता है। नई दिल्ली के नोर्थ दिल्ली नई सडक़ छीपयान में अप्सरा साड़ी के नाम से व्यापार करनेवाले पिता-पुत्र गोबिंदराम जिंदल-संदीपकुमार ने 13 सितंबर से 29 नवंबर 2019 दौरान कमलभाई से 13,91,950 का लहंगा साड़ी का माल मंगवाने के बाद पेमेंट मांगने पर जान से मारने की धमकी दी थी और अपनी दुकान और फोन बंद कर फरार हो गए। इस संदर्भ में कमलभाई ने गतरोज पिता-पुत्र के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।
Tags: