पिछले चार दिनों में सूरत एयरपोर्ट पर आने-जानेवाली 14 फ्लाइट रद्द

पिछले चार दिनों में सूरत एयरपोर्ट पर आने-जानेवाली 14 फ्लाइट रद्द

ट्रैफिक नहीं मिलने से लिया फैसला

सूरत एयरपोर्ट पर से एयरलाइंस कंपनियों को पर्याप्त ट्रैफिक नहीं मिलने के कारण पिछले चार दिनों में 14 फ्लाइट रद्द करने का फैसला लिया गया। क्योकि यात्रियों की कम संख्या के कारण एयरलाइंस कंपनियों को ऑपरेशन खर्च उठना भारी था, इसलिए यह फैसला लिया गया।
शुक्रवार को पटना-सूरत- पटना, दिल्ली- सूरत- दिल्ली, हैदराबाद-सूरत-हैदराबाद और शानिवार को सूरत-जयपुर-सूरत, पटना-सूरत-पटना और रविवार को हैदराबाद-सूरत- हैदराबाद रद्द करने की घोषणा एयरलाइंस कंपनी ने की। वहीं सोमवार को भी सूरत-गोवा- सूरत फ्लाइट में इंजीन खामी के कारण चार घंटे देरी से उड़ान भरी। जिसके कारण दोपहर एक बजकर 20 मिनट को गोवा जाने वाली फ्लाइट शाम को पांच बजे गोवा से सूरत आयी और शाम पांच बजकर 38 मिनट को रवाना हुई। जिसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बारिश के कारण दो फ्लाइटों में 30 मिनट देरी हुई। इसमें दिल्ली से सूरत आने वाली और हैदराबाद की फ्लाइट देरी से आयी।
Tags: