
सूरत में 25 से 30 साल पुराने गटर-पानी के नेटवर्क को बदलने का आयोजन
By Loktej
On
सूरत शहर में पुराने ड्रेनेज पानी के नेटवर्क के लिकेज की समस्या दुर करने के लिए ३० साल से अधिक पुराने नेटवर्क को बदलने के लिए आयोजन किया जा रहा है।
उधना जोन क्षेत्र में 25-30 साल पुराना गटर ,पानी का नेटवर्क बदलेः सोमनाथ मराठे
महापौर द्वारा शहर के सभी जोन में चरणबद्द रूप से संकलन बैठक आयोजित करके उस जोन की मुख्य समस्यायों का निराकरण किया जा रहा है। उधना जोन की संकलन बैठक बुधवार को मनपा मुख्यालय में आयोजित हुई जिसमें गटर, पानी के नेटवर्क बदलने की और अवैध दबाण हटाने के लिए सदस्यों ने सुझाव पेश किए।
महापौर हेमाली बोघावाला की अध्यक्षता में बुधवार को महानगरपालिका के सरदार पटेल होल में उधना जोन की संकलन बैठक आयोजित हुई जिसमें सिनियर सदस्य सोमनाथ मराठे ने कहा की सूरत महानगरपालिका की मंजुरी के बिना रास्ते पर अवैध रूप से ट्राफिक पुलिस चौकी बनाई गई है। डिंडोली सांई पोईन्ट के पास प्रमुख पार्क की ओर जानेवाले रास्ते पर महानगरपालिका की बिना किसी परमिशन के कार्यरत ट्राफिक चौकी को हटाकर वहा पर पेवरब्लोक का मंजुर काम तत्काल किया जाए। उधना जोन में डोर टु डोर वाहन नियमित होने के साथ वाहन के कर्मचारी द्वारा व्हिसल साउन्ड बजाकर सोसायटी के लोगों को सुचित किया जाए। कन्टेनर स्पोट दुर करने के बावजुद लोग वहा पर कचरा डालते है उस समस्या का कायमी हल निकाले। उधना जोन क्षेत्र में आधुनिक साधन सामग्री का उपयोग करके ड्रेनेज चोकअप की समस्या का निराकरण लाए। उधना जोन के क्षेत्रफल अनुसार स्वास्थ विभाग का स्टाफ आवंटित करे। गार्डन विभाग बरसात शुरू होने से पुर्व डीजीवीसीएल के साथ संकलन करके वृक्षों की ट्रीमिंग करे तांकी बरसात में लोग हैरान न हो। जोन में 25 से 30 साल पुरानी सोसायटी, बस्ती में ड्रेनेज, पानी के नेटवर्क लाईन जर्जरीत हो गई है उसे बदलने का आयोजन करे।
भाठेना, कादरशा की नाल में मुख्य रास्तो पर से दबाण का तत्काल निराकरण होः विजय चौमाल
उधना जोन की संकलन बैठक के दौरान पार्षद विजय चौमाल ने कहा कि उधना लिंबायत सहित शहर के सभी जोन क्षेत्रों में मुख्य रास्तों पर अवैध दबाण की प्रमुख समस्या है। मनपा आयुक्त बंछा निधि पानी ने कोरोनाकाल के दौरान शहर में किए गए समुह कोरोन्टीन, ट्रेकिंग-ट्रेसिंग-टेस्टिंग, आयोजनों की गुजरात ही नही समग्र देश ने नोंध ली है। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए समय समय पर पालिका आयुक्त द्वारा उठाए गए सराहनिय कार्यो के कारण आज सूरत कोरोना मुक्त होने की दिशा में है। कोरोना की तरह मनपा आयुक्त शहर के मुख्या रास्तों पर हो रहे दबाण को दुर करने के लिए योग्य आयोजन करे। रास्ते चौडे करने के लिए सूरत की जनता जीस प्रकार से पुर्व मनपा आयुक्त एस.आर.राव को आज तक याद करती है उसी प्रकार से लिंबायत, भाठेना, कादरशा की नाल जैसे रास्तो पर से अवैध दबाण दुर किया जाय तो बंछा निधि पानी को भी शहरवासि हंमेशा याद रखेंगे।
Tags: