
सूरत में कोरोना के नए 1883 मरीज, कोरोना को मात देकर 2918 हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
सूरत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार रविवार को थोडी कम रही, नए १८८३ मरीज संक्रमित हुए जबकी अस्पताल में कोरोना को हराकर २९१८ मरीज डिस्चार्ज हुए।
अब तक 1,19,164 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1798, स्वस्थ हुए 96997, एक्टिव मरीज 20369
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकडों में शनिवार के मुकाबले रविवार को डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में अच्छी वृध्दि हुई। काफी दिनों के बाद कोरोना के नए संक्रमितों तथा मौत का आंकडा कम हुआ और कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने वाले डिस्चार्ज मरीजों का आंकडा बढने की अच्छी खबर रविवार को मिली। शहर-जिले में रविवार को नए 1883 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 2918 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,19,164 मरीज कोरोना संक्रमित हुए । रविवार को शहरी क्षेत्र से 09 और ग्रामीण क्षेत्र से 04 सहित 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 1798 की मौत हुई और 96,997 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 20,369 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है।
रविवार को सूरत शहर में नए 1494 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 93734 हुई। रविवार को शहर के सेन्ट्रल जोन के नानपुरा क्षेत्र से 72 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में, रांदेर जोन के जहांगीरपुरा क्षेत्र से 68 वर्षीय पुरूष की लाईफ लाईन होस्पीटल में, रांदेर जोन के पालनपुर क्षेत्र से 47 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में, अठवा जोन के पिपलोद क्षेत्र से 70 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में, लिंबायज जोन के आंजणा क्षेत्र से 63 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में, उधना जोन के उधना क्षेत्र से 50 वर्षीय पुरूष की युनिक अस्पताल में, वराछा-बी के सरथाणा जकातनाका क्षेत्र से 57 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में, वराछा-ए जोन के वराछा क्षेत्र से 60 वर्षीय पुरूष की प्राणनाथ अस्पताल में, कतारगाम जोन के छापराभाठा क्षेत्र से 45 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में कोरोना चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। अभी तक शहर में कोरोना से 1444 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को कोरोना संक्रमित नए 2316 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 75,655 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
रविवार को नए 1494 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज रांदेर जोन से 409, अठवा जोन से 398, कतारगाम जोन से 205, वराछा-बी जोन से 101, उधना जोन से 137, वराछा-ए जोन से 54 सेन्ट्रल जोन से 65 और लिंबायत जोन से 125 नए मरीजों का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 18515 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 16168 कतारगाम जोन में 13265, लिंबायत जोन में 9392, वराछा-ए जोन में 9597, सेन्ट्रल जोन में 9115, वराछा बी जोन में 8834और सबसे कम उधना जोन में 8848 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1444 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 354 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 20,369 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है।
Tags: