सूरत में कोरोना संक्रमण जारी नए 2011 मरीज, 21 की मौत, 2491 हुए डिस्चार्ज

सूरत में कोरोना संक्रमण जारी नए 2011  मरीज, 21 की मौत, 2491 हुए डिस्चार्ज

सूरत शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण सें संक्रमित होने की संख्या पिछले दो दिनों में थोडी से कम हो रही है , कोरोना को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संंख्या बढ़ रही है।

अब तक 1,15,093 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1761, स्वस्थ हुए 91485, एक्टिव मरीज 21847
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकडों में गुरूवार के मुकाबले शुक्रवार को डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में अच्छी वृध्दि हुई। शहर-जिले में शुक्रवार को नए 2011 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 2491 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,15,093 मरीज कोरोना संक्रमित हुए । शुक्रवार को शहरी क्षेत्र से 16 और ग्रामीण क्षेत्र से 5 सहित 21 कोरोना मरीजों की मौत हुई। अब तक शहर जिले में कुल 1721 की मौत हुई और 91,485 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 21,847 कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है। 
शुक्रवार को सूरत शहर में नए 1737 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 90445 हुई। गुरूवार को शहर के वराछा-ए जोन के कापोद्रा क्षेत्र से 42 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में, रांदेर जोन के अडाजण क्षेत्र से 56 वर्षीय पुरूष की युनिक होस्पीटल में, सेन्ट्रल जोन के वरियावी बजार क्षेत्र से 40 वर्षीय पुरूष की महावीर अस्पताल में, रांदेर जोन के अडाजण क्षेत्र से 67 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में,  लिंबायत जोन के परवत गांव क्षेत्र से 56 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में,  कतारगाम जोन के डभोली क्षेत्र से 58 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में,  उधना जोन के विजयानगर रोड क्षेत्र से 42 वर्षीय महिला की  सिविल अस्पतला में, रांदेर जोन के मोराभागल क्षेत्र से 68 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में,  सेन्ट्रल जोन के नानपुरा क्षेत्र से 49 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में, कतारगाम जोन के उत्राण क्षेत्र से 71 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में, वराछा-ए जोन के लंबे हनुमान रोड क्षेत्र से 59 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में,  अठवा जोन के वेसू क्षेत्र से 58 वर्षीय महिला की संजिवनी अस्पताल में,  रांदेर जोन के रांदेर क्षेत्र से 85 वर्षीय महिला की अमृता अस्पताल में,  अठवा जोन के वेसू क्षेत्र से 57 वर्षीय पुरूष की निर्मल अस्पताल में,  अठवा जोन के भटार क्षेत्र से 53 वर्षीय पुरूष की मिशन अस्पताल में और वराछा-बी जोन के योगीचौक क्षेत्र से 80 वर्षीय महिला की स्मीमेर अस्पताल में कोरोना चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। अभी तक शहर में कोरोना से 1417 मरीजों की मौत हो चुकी है। गुरूवार को कोरोना संक्रमित नए 2020 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 71,220 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 
शुक्रवार को नए 1737 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज रांदेर जोन से 377, अठवा जोन से 371,  कतारगाम जोन से 260, वराछा-बी जोन से 177, उधना जोन से 162, वराछा-ए जोन से 108 सेन्ट्रल जोन से 113 और लिंबायत जोन से 169  नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 17672  कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 15265 कतारगाम जोन में 12849, लिंबायत जोन में 9105, वराछा-ए जोन में 9463, सेन्ट्रल जोन में 8960, वराछा बी जोन में 8610 और सबसे कम उधना जोन में 8521 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1417 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 344 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 21847 लोग कोरोना की चिकित्सा ले रहे है। 
Tags: