
सूरत में कोरोना संक्रमण जारी, नए 644 मरीज, 4 की मौत, 695 हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
शहर जिले में पिछले दो दिनों में थोडा सा संक्रमण कम हुआ है मगर त्यौहारों के कारण टेस्टींग कम होने से पोजिटिव केस कम पाए गए मगर कोरोना संक्रमण कम नही हुआ।
अब तक 64451 संक्रमित, मृतकों की संख्या 1173, स्वस्थ हुए 59490, एक्टिव मरीज 3788
सूरत शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े छ सौ के नजदीक पहुंच गया है। शहर-जिले में मंगलवारको नए 644 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 695 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 64,451 मरीज कोरोना संक्रमित हुए जिसमें से 1171 की मौत हुई और 59,490 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
सूरत का कोरोना रिपोर्ट
मंगलवार को सूरत शहर में नए 563 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 49,632 हुई। मंगलवार को शहर के उधना जोन में पांडेसरा क्षेत्र से 83 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में , लिंबायत जोन के लिंबायत क्षेत्र से 47 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पातल में , लिंबायत जोन के ही लिंबायत क्षेत्र से 66 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में और रांदेर जोन के पालनपुर क्षेत्र से 65 वर्षीय महिला की सिविल अस्पताल में कोरोना चिकित्सा के दौरान मौत हो गई। अब तक सूरत शहर में कोरोना से 885 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को कोरोना संक्रमित नए 601 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। अब तक शहर में से 46,027 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
अठवा और रांदेर जोन में १०० से अधिक पोजिटिव
मंगलवार को नए 601 कोरोना संक्रमित मरीजों में से शहर में सबसे अधिक मरीज अठवा जोन से 118, रांदेर जोन से 101, वराछा-ए जोन से 69, कतारगाम जोन से 66, लिंबायत जोन से 58, सेन्ट्रल जोन से 52, वराछा-बी जोन से 51 और उधना जोन से 48 नए मरीजों का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 10387, रांदेर जोन में 7972, कतारगाम जोन में 7364, लिंबायत जोन में 5095, वराछा-ए जोन में 5047, सेन्ट्रल जोन में 4779, वराछा बी जोन में 4551 और सबसे कम उधना जोन में 4437 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 885 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 288 लोगों की मौत हुई है।
Tags: