कोविड पॉजिटिव और होम कोरोन्टीन लोगों की मोबाईल ट्रेसिंग और ट्रेकिंग

कोविड पॉजिटिव और होम कोरोन्टीन लोगों की मोबाईल ट्रेसिंग और ट्रेकिंग

शहर में होम आईसोलेशन होम कोरोन्टीन होने के बावजूद कुछ लोग अनावश्यक घर से बाहर निकलने से संक्रमण बढ़ रहा है जो बहुत ही गंभीर बात है।

होम कोरोन्टीन लोग मोबाईल ट्रेकर एप्लीकेशन डाऊनलोड करे, 
सूरत शहरवासियों के स्वास्थ के प्रति जागरूक और शहर में दिन प्रतिदिन बढ रही करोना की परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए सूरत महानगरपालिका अथक प्रयत्न कर रही है। शहर के सभी जोन में अलग-अलग सोसायटी, मोहल्ले, अपार्टमेन्ट में जहा अधिक मात्रा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग है उस क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट या माईक्रो कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया जा रहा है। इस क्षेत्र में कोई लोग होम आईसोलेशन या होम कोरोन्टीन होने के बावजूद कोविड-19 गाईडलाईन का भंग करके अनावश्यक घर से बाहर निकलने से इस क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है जो बहुत ही गंभीर बात है। 
कोरोना पोजिटिव और होम कोरोन्टीन लोग बाहर निकलकर संक्रमण फैलते है
इस लिए जिस क्षेत्र को कोरोना कन्टेईन्मेन्ट क्षेत्र घोषित किया हो उस क्षेत्र की सोसायटी, मोहल्ला एवं एपार्टमेन्ट में होम कोरोन्टीन किए गए लोग घर से बाहर न निकले उसका ध्यान रखना जरूरी है। अगर जरूर हो की किसी होम कोरोन्टीन व्यक्ति को मेडिकल इमरजेन्सी हो तो उसे रजिस्ट्रेशन करके बाहर जाने की मंजुरी दी जाती है। रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है जिससे पोजिटिव मरीज का कोन्टेक्ट ट्रेसिंग हो सके और शहर में बढ रहे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। 
कोविड ट्रेकर एप का उल्लंघन  करने पर होगी पुलिस शिकायत 
इस लिए सोसायटी, मोहल्ला और एपार्टमेन्ट के प्रमुखों को सूरत महानगरपालिका की कोरोना वायरस संक्रमण नाबुद करने के अभियान में सहकार देने की अपिल की है। कोरोना पोजिटिव या कोरोन्टाईन व्यक्ति अपने मोबाईल फोन में कोरोना मोबाईल ट्रेकर एप्लीकेशन डाउनलोड नही करते है घर से बाहर निकलके अन्य लोगों को भी संक्रमित करते है। इस लिए ऐसे लोगों के खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जायेगी। होम कोरोन्टीन हुए व्यक्ति को आवश्यक रूप से अपने मोबाईल फोन में कोविड-19 मोबाईल ट्रेकर एप्लीकेशन डाउनलोड करना जरूरी है। 

Tags: