सूरत : तलाक की राह निकले युगल को कोरोना ने फिर एक कराया!

बीते दो सालों से रह रहे थे अलग, कोरोनाकाल में हुई एक दूसरे की चिंता

मात्र छ: साल के दांपत्य जीवन के बाद और दो संतानों के माता-पिता बनने के बाद आपस में हुये मतभेदों के कारण पिछले दो साल से अलग रहने वाले एक दंपत्ति ने कोरोना काल की विपरीत असरों को चलते अपने दांपत्य जीवन के मतभेदों को कानूनी जंग से लड़ने की जगह बातचीत करके खतम करने का निर्णय लिया है। 
साल 2019 में प्रीति छोड़ कर चली गई थी मायके
सिंगनपोर इलाके में आए शीलाबेन की शादी साल 2012 में रामनगर में रहने वाले दिनेशभाई के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों को एक पुत्र और एक पुत्री भी हुई थी। पर साल 2019 में किसी झगड़े के कारण पत्नी अपनी दोनों संतानों को लेकर अपने मायके चली गई थी। इसके अलावा प्रीतिबेन जोशी के द्वारा संतानों के भरणपोषण के लिए उन्होंने फॅमिली कोर्ट में अपील की थी। 
संतानों के भविष्य के लिए किया साथ रहने का निर्णय
हालांकि पिछले दो सालों से अलग रहने वाले दंपत्ति को कोरोना काल में एक दूसरे की चिंता हुई थी। इसी कारण दोनों का काउनसेलिंग के माध्यम से संतानों के भविष्य और कल्याण के लिए समाधान का मार्ग अपनाने की सलाह दी गई थी। जिसे मानकर दोनों पति-पत्नी ने पुरानी बाते भूलाकर अपने बालकों के हित और कल्याण के लिए फिर से एक साथ अपनी जिंदगी का सफर काटने के लिए तैयार हुये थे। 
Tags: 0