गांधी इन्जीनियरींग कॉलेज में 7 दिनों तक शैक्षणिक कार्य बंद कराने की नोटीस

पालिका के स्वास्थ विभाग ने मजुरा गेट स्थित गांधी एन्जीनियरिंग कॉलजे को ७ दिनों तक शैक्षणिक कार्य बंद रखने की नोटीस जारी की है, पिछले दो दिनों में इस कॉलेज से तीन केस कोरोना संक्रमित पाए गए, पालिका के शहर विकास विभाग में भी चार कर्मचारी संक्रमित पाए जाने पर ७ दिनों तक विभाग मुलाकातियों के लिए बंद रहेगा।

आचार्य, प्रोफेसर और छात्र हुए कोरोना संक्रमित
सूरत शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ शैक्षणिक संस्थाओं से अधिक केस मिल रहे है। मजुरा गेट स्थित गांधी इन्जीनियरिंग कॉलेज के आचार्य, प्रोफेसर और छात्र का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आने पर पालिका के स्वास्थ विभाग ने 7 दिनों तक शैक्षणिक कार्य बंद रखने का आदेश दिया है। 
दो दिन में तीन पोजिटिव केस आने पर पालिका की कार्यवाही 
महानगरपालिका आयुक्त बंछा निधि पानी ने शैक्षणिक संस्थाओं में कोविड गाईडलाईन का कडाई से पालन करने का आदेश दिया है। जिस संस्था में 3 से अधिक केस आते है तो उसे बंद करने के कडे कदम उठाने की सूचना भी दी थी। डॉ. आशिष नायक उपायुक्त (स्वास्थ ) ने जानकारी देते हुए कहा कि  गेट स्थित गांधी इन्जीनियरींग कॉलेज में दो दिनों में तीन केस पोजिटिव आए है। आचार्य, प्रोफेसर और छात्र का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद पालिका आयुक्त के आदेश से अठवा जोन के स्वास्थ विभाग गांधी इन्जीनियरींग कॉलेज को आगामी 7 दिनों तक शैक्षणिक कार्य बंद रखने की सूचना दी है। तांकी अन्य छात्रों में कोरोना का संक्रमण बढ़ने से रोका जा सके। 
पालिका के शहर विकास विभाग में चार कर्मचारी पोजिटिव 
महानगरपालिका के मध्यस्थ शहर विकास विभाग में दो दिनों में चार कर्मचारियों का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आने पर यह विभाग 7 दिनों तक मुलाकातियों के लिए बंद किया गया है। इस विभाग में काम करनेवाले दो इंजिनियरों ने पांच दिन पहले ही कोरोना का दुसरा टीका लगवाया था फिर भी संक्रमित हुए। 
कोरोना के दोनों डोज लेने के बावजूद कर्मचारी संक्रमित हुए 
पालिका के मध्यस्थ शहर विकास विभाग में कोरोना के दोनो वेक्सीन लेने के बावजूद दो इंजिनियर कोरोना संक्रमित हुए। कोरोना के दोनो डोज लगाने के तीन से छ सप्ताह के बाद एन्टीवोडी डेवलप होती है। दोनो इंजिनियरों को दुसरा डोज लगाने के लिए मात्र पांच दिन ही हुए थे। इस लिए कोरोना का दुसरा टिका लगाने के बाद भी कोविड गाईडलाईन का पालन करना जरूरी है। मास्क पहनना, सामाजिक दुरी और हेन्ड वोश करना है। दुसरा टीका लगाने के तीन से चार सप्ताह तक सावधानी रखनी जरूरी है। 
Tags: