
गुजरात विधानसभा चुनाव : एक बार फिर राज्य के दौरे पर आ सकते हैं प्रधनमंत्री मोदी
By Loktej
On
आप पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल इन दिनों गुजरात दौरे पर ही है
गुजरात में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसके मद्देनजर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बीजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी सभी अपनी-अपनी रणनीति को आखरी रूप देने में लगे है।
इसी तैयारियां के तहत सभी पार्टी के प्रमुख नेता इस समय गुजरात के दौरे पर ही आ रहे है। आप के अरविंद केजरीवाल गुजरात के दौरे पर हैं ही वहीं पीएम मोदी इस हफ्ते फिर से गुजरात का दौरा कर सकते हैं।
सूत्रों की माने तो गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 अगस्त को गुजरात आ सकते हैं। पीएम मोदी राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। अहमदाबाद रिवरफ्रंट पर राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पीएम मौजूद रहेंगे। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों पर भी फैसला होने की संभावना है। गौरतलब है कि इससे पहले पीएम पिछले हफ्ते ही गुजरात गए थे।
Tags: Narendra Modi