गुजरात : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 29 जुलाई को गिफ़्ट इंटरनेशनल फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ सेंटर का दौरा करेंगे

इस दौरे में इंटरनेशनल फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ सेंटर्स ऑथोरिटी के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखेंगे

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 29 जुलाई, 2022 शुक्रवार को भारत के प्रथम इंटरनेशनल फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़सेंटर (आईएफ़एससी), गुजरात इंटरनेशनल 
फ़ाइनेंस टेक-सिटी (गिफ़्ट सिटी) का दौरा करेंगे। इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल,केन्द्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय 
वित्त मंत्री एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन, केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ.भागवत किशनराव कराड व पंकज चौधरी तथा गुजरात के वित्त 
एवं ऊर्जा मंत्री कनुभाई देसाई उपस्थित होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में इंटरनेशनल फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ सेंटर्स ऑथोरिटी (आईएफ़एससीए) के मुख्यालय भवन की आधारशिला रखेंगे; जो भारत 
में इंटरनेशनल फ़ाइनेंशियल सर्विसेज़ सेंटर्स (आईएफ़एससीज) में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों के विकास एवं विनियमन के लिए 
एकीकृत नियामक है। आईएफ़एससीए के मुख्यालय को एक आइकॉनिक स्ट्रक्चर के रूप में परिकल्पित किया गया है;जो एक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय 
केन्द्र के रूप में गिफ़्ट-आईएफ़एससी की प्रमुखता और क़द को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गिफ़्ट-आईएफ़एससी में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज, इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स) का 
शुभारंभ करेंगे। आईआईबीएक्स भारत में सोने के वित्तीयकरण को बढ़ावा देने के अलावा ज़िम्मेदार सोर्सिंग और गुणवत्ता के विश्वास के साथ एफ़िशिएंट 
प्राइस डिसकवरी की सुविधा प्रदान करेगा। यह भारत को ग्लोबल बुलियन मार्केट में अपना सही स्थान हासिल करने और प्रामाणिकता एवं गुणवत्ता के साथ 
ग्लोबल वैल्यू चेन की सर्विस के लिए सशक्त बनाएगा। यह भारत को एक प्रमुख उपभोक्ता के रूप में वैश्विक बुलियन मूल्यों को प्रभावित करने में सक्षम 
बनाने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करता है।
श्री मोदी एनएसई आईएफ़एससी-एसजीएक्स कनेक्ट भी लॉन्च करेंगे। इसके तहत सिंगापुर एक्सचेंज लिमिटेड (एसजीएक्स) के सदस्यों द्वारा दिए गए 
निफ़्टी डेरिवेटिव पर सभी ऑर्डर्स को एनएसई-आईएफ़एससी ऑर्डर मैचिंग और ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म पर रूट और मैच किया जाएगा। उपरोक्त कनेक्ट 
गिफ़्ट-आईएफ़एससी में डेरिवेटिव मार्केट्स में लिक़्विडिटी को गहरा करेगा, अधिक अंतरराष्ट्रीय सहभागियों को लाएगा और गिफ़्ट-आईएफ़एससी में 
फ़ाइनेंशियल इकोसिस्टम पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। भारत और इंटरनेशनल जुरिस्डिक्शन के ब्रोकर-डीलरों से कनेक्ट के माध्यम से ट्रेडिंग डेरिवेटिव्स के 
लिए बड़ी संख्या में भाग लेने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री के दौरे में कई अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी की जाएँगी।
Tags: 0