जामनगर शहर के बीचोबीच चांदीबाजार बुगड़ा में रविवार को जब पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया तब अभद्र स्थिति में एक महिला और एक पुरुष को कैमरे में कैद किया गया। घटना की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है और चांदी बाजार में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
राजा महाराजाओं के समय से मशहूर सोने चाँदी के चांदीबाजार बुगड़ा में रविवार को दोपहर के बाद जब अधिकतर दुकाने बंद होती है, एक महिला और पुरुष अंदर घुस आए थे और दुकानों की बीच के गलियारे में आपत्तिजनक क्रीडा करने लगे थे। सारी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई थी, जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके चलते चांदीबाजार के व्यापारियों में भी काफी हैरानी और चिंता है।
घटना को लेकर चाँदीबाजार में सुरक्षा का एक बड़ा सवाल भी खड़ा हुआ है। वहीं आसपास के इलाकों में रिहायशी मकान भी आए है। ऐसे में ऐसी घटना के सामने आने से नजदीक में रहने वाले परिजन भी शर्मजनक स्थिति में आ गए है।