गुजरात : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किसानों को स्मार्ट फोन की ख़रीद पर सरकारी सहायता वितरण का शुभारंभ कराया

गुजरात : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किसानों को स्मार्ट फोन की ख़रीद पर सरकारी सहायता वितरण का शुभारंभ कराया

किसानों को कृषि संबंधी सूचना, मौसम भविष्यवाणी, ऋण, सहायता, बीज जैसे मामलों की जानकारियाँ खेत में बैठे-बैठे सिंगल क्लिक पर मिलेंगी : मुख्यमंत्री

राज्य भर में 5911 किसानों को स्मार्ट फोन सहायता वितरण के अंतर्गत 3 करोड़ 37 लाख रुपए दिए जाएँगे
मुख्यमंत्री  भूपेंद्र पटेल ने राज्य के किसानों को स्मार्ट फोन की ख़रीद पर सहायता वितरण का गांधीनगर से शुभारंभ कराते हुए स्पष्ट कहा कि किसान सरकार की प्राथमिकता-प्रायोरिटी हमेशा थे, आज भी हैं और भविष्य में भी रहेंगे ही। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि किसानों की प्रत्येक समस्या के समाधान में सरकार उनके साथ है। प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी ने किसानों के हितों की चिंता की है और किसान कल्याण योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जगत के तात को आर्थिक समृद्धि की दिशा दिखाई है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य सरकार के कृषि, किसान कल्याण एवं सहकारिता विभाग की ओर से 15 करोड़ रुपए के प्रावधान के साथ शुरू हुई ‘स्मार्ट फोन सहायता योजना’ के अंतर्गत प्रतीक के रूप में कृषकों को 1.84 लाख रुपए की सहायता का वितरण किया। कृषि मंत्री राघवजीभाई पटेल, राज्य मंत्री सर्वश्री मुकेशभाई पटेल, कुबेरभाई डिंडोर व देवाभाई मालम तथा मुख्य सचिव  पंकज कुमार सहित लाभार्थी किसान इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में राज्य भर में लगभग 70 स्थानों से साढ़े तीन हज़ार से अधिक किसान सहभागी हुए। इस योजना के प्रारंभ में राज्य में 5911 किसानों को 3.37 करोड़ रुपए की सहायता राशि का वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री ने इन किसानों को प्रेरणा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें डिजिटल क्रांति का जो संकल्प दिया है, जिसमें गुजरात का किसान कहीं भी पीछे न रहे और डिजिटल क्रांति की इस 21वीं सदी में स्मार्ट फोन के व्यापक उपयोग से किसान भी स्मार्ट-सुसज्ज बनें। यही हमारा लक्ष्य है। भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आज के युग में शिक्षा, मार्केटिंग, फोटोग्राफी, ज्ञान-विज्ञान के लिए मोबाइल फोन का उपयोग बढ़ा है। ऐसे में यह आवश्यक है कि किसान भी खेती में स्मार्ट फोन अपनाएँ। उन्होंने जोड़ा कि राज्य सरकार ने इस उद्देश्य से किसानों को स्मार्ट मोबाइल फोन ख़रीद के लिए सहायता देने का उदार दृष्टिकोण अपनाया है। उन्होंने कहा कि ये स्मार्ट फोन धरती पुत्रों के लिए अत्यंत उपकारी सिद्ध होंगे। किसान को अब विभिन्न सहायता-लोन, मौसम की भविष्यवाणी, खाद-बीज व फ़सल पद्धति जैसी जानकारियों और विवरणों के लिए खेत छोड़ कर नहीं जाना पड़ेगा। किसान को ये सारी सुविधाएँ खेत में बैठे-बैठे स्मार्ट फोन में वन क्लिक पर ही उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री  भूपेंद्र पटेल ने गुजरात में कृषि क्षेत्र में ऑनलाइन तथा डिजिटल टेक्नोलॉजी की बढ़ती व्यापकता की सराहना करते हुए कहा कि राज्य के कृषि विभाग द्वारा शुरू किए गए आई-खेडूत पोर्टल पर एक ही वर्ष में ऑनलाइन एप्लिकेशन की संख्या 27 लाख 30 हज़ार पर पहुँची है। यही किसानों की जागृति का प्रमाण है।
मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि किसान-कृषिकार ड्रोन टेक्नोलॉजी के उपयोग से कीटनाशक छिड़काव सहित कृषि संबंधी पद्धति तथा प्राकृतिक खेती के अधिक से अधिक उपयोग से ज़ीरो बजट-रसायन मुक्त खेती की ओर मुड़ें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों की समस्याओं के प्रति राज्य सरकार हमेशा सकारात्मक है। उन्होंने अनुरोध किया कि सभी साथ मिल कर राज्य के कृषि क्षेत्र के सर्वग्राही विकास के लिए कार्यरत रहें।
कृषि मंत्री व राज्य मंत्रियों की उपस्थिति में गांधीनगर में प्रतीक के रूप में 33 किसानों को 1.84 लाख रुपए की सहायता वितरित 
कृषि मंत्री  राघवजीभाई पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार ‘स्मार्ट फोन सहायता योजना’ का निर्माण व क्रियान्वयन कर किसानों को खेती की समूची जानकारी तथा सारा ज्ञान उंगलियों पर उपलब्ध कराने का राज्य सरकार का यह प्रयास है। राज्य सरकार ‘किसान सुखी, तो देश सुखी’ मंत्र के साथ कृषकों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कृषि महोत्सव, सिंचाई योजनाओं, ज्योतिग्राम योजना, बाग़बानी फ़सल प्रोत्साहन, एग्रो बिज़नेस पॉलिसी, आई-खेडूत पोर्टल जैसे विशिष्ट प्रयासों से किसानों की सहायक बन रही है। ‘स्मार्ट फोन सहायता योजना’ इस दिशा में सरकार का एक और प्रयास है। कृषि मंत्री ने इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा कृषि उत्पादों की समर्थन मूल्य पर ख़रीद, किसानों को प्राकतिक आपदाओं से होने वाले नुक़सान के समय सहायता, सात पगलां खेडूत (सात क़दम किसान) कल्याण योजना के लाभालाभ आदि की विस्तार से समीक्षा की। प्रारंभ में कृषि सचिव मनीष भारद्वाज ने सभी का स्वागत करते हुए स्मार्ट फोन सहायता वितरण योजना की विस्तृत भूमिका दी।
Tags: