
गुजरात : सब्जी से भरी हुई पिक अप वान को ट्रक ने मारी टक्कर, दो महिलाओं की घटनास्थल पर मौत
By Loktej
On
हाइवे पर सड़क दुर्घटना की घटनाएं काफी आम बनती जा रही है। आए दिन सड़क दुर्घटना के मामले सामने आते ही रहते है। ऐसा ही एक और मामला फिर एक बार राज्य के दाहोद से सामने आया, जहां लिमखेड़ा के मंगल महुडी गांव में हाईवे पर तड़के एक हिट एंड रन की घटना हो गयी। सब्जी से भरा पिकअप वान सड़क के किनारे खड़ा था, तभी एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 लोग घायल हो गए हैं।
घटना में पिकअप ट्रक पलट कर सड़क पर जा गिरी। घटना के चलते गाड़ी में सात लोग घायल हो गए और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को 108 की मदद से इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लिमखेड़ा ले जाया गया।
Tags: Gujarat
Related Posts
