कच्छ में देश विरोधी नारे लगाने वाले लोगों के खिलाफ हर्ष संघवी ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

कच्छ में देश विरोधी नारे लगाने वाले लोगों के खिलाफ हर्ष संघवी ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश

कच्छ में सुबह के दौरान कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे होने का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार एक्शन में आ गई है। गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी द्वारा तात्कालिक नारे लगाने वाले सभी लोगों के खिलाफ एक्शन लेते हुये सभी को हिरासत में लेना का आदेश दिया है। पत्रकारों को संबोधित करते हुये हर्ष संघवी ने बताया की कच्छ के रेंज आईजी के साथ उन्होंने चर्चा की है और तुरंत ही लोगों के खिलाफ कड़े कदम उठाये जाएगे। हर्ष संघवी ने बताया कि पाकिस्तान के समर्थन में लग रहे नारे को लेकर सुबह ही केस दर्ज कर लिया गया है। 
बता दे कि बुधवार की सुबह से ही सोशल मीडिया में कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए होने का वीडियो वायरल हुआ था। यह वीडियो पूर्वी कच्छ के दुधई गाँव का होने की जानकारी सामने आई थी। जहां ग्राम पंचाट के रिजल्ट के बाद कई लोगों ने इस तरह के नारे लगाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब इस बारे में  कुछ लोगों से बात की तो पता चला की यह वीडियो दुधई का नहीं पर अंजार तहसील का मतगणना केंद्र के.के.एम.एस. हाईस्कूल के बाहर का है। 
Tags: Gujarat