गुजरात : क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और रिसर्फेसिंग के लिए मुख्यमंत्री ने 75 करोड़ रुपए आवंटित किए

गुजरात :  क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और रिसर्फेसिंग के लिए मुख्यमंत्री ने 75  करोड़ रुपए आवंटित किए

नागरिकों को आवागमन में सुविधा रहे और कम से कम तकलीफ पड़े उस उद्देश्य से सड़कों की मरम्मत जल्द करने का मुख्यमंत्री का जनहितकारी दृष्टिकोण

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस वर्ष राज्य में भारी वर्षा के कारण राज्य के नगरों में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत और रोड रिसरफेस के कार्यों के लिए 74.70 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री शहरी सड़क योजना के अंतर्गत तत्काल मंजूर किए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में इस मानसून के दौरान हुई भारी बारिश और अभी भी बरसात की स्थिति को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत, रिसरफेस तथा नागरिक सुविधा वृद्धि के मरम्मत कार्यों के अंतर्गत थर्मो प्लास्टिक रोड पेंट, कर्ब पेंट, स्ट्रीट लाइट बोर्ड और सड़क सुरक्षा के कार्यों आदि के लिए यह रकम आवंटित करने का निर्णय किया है। 
इन कार्यों को तेजी से शुरू करने और नागरिकों को आवागमन में आसानी रहे तथा कम से कम तकलीफ हो, उस उद्देश्य से तत्काल सभी नगर पालिकाओं को यह रकम आवंटित करने का जनहितकारी दृष्टिकोण मुख्यमंत्री ने अपनाया है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय के अनुसार राज्य की ‘अ’ वर्ग की 22 नगर पालिकाओं में प्रत्येक को 75 लाख रुपए, ‘ब’ वर्ग की 30 नगर पालिकाओं में प्रत्येक को 60 लाख रुपए और ‘क’ वर्ग की 60 नगर पालिकाओं में प्रत्येक को 30 लाख रुपए सहित राज्य की सभी 156 नगर पालिकाओं को कुल मिलाकर 74.70 करोड़ रुपए सड़कों की मरम्मत और रिसर्फेसिंग के कार्यों के लिए आवंटित किए गए हैं। 
Tags: Gujarat