
बनासकांठा: खेल में निकला सात फीट लम्बा अजगर, खेत के मालिक ने सुरक्षित जगह पर छोड़ा
By Loktej
On
मानसून आने के साथ ही खेल-खलियानों में आमतौर पर मगरमच्छ, सांप और अजगर जैसे जानवर बाहर निकल आते हैं। बनासकांठा के वीरमपुर गांव के पास एक खेत में शनिवार दोपहर एक अजगर घुस गया जिससे दहशत का माहौल बना गया। इस अजगर की लम्बाई अंदाजन सात फुट थी। हालांकि बाद में खेत के मालिक ने अजगर को खुद ही बचा लिया और उसे थैले में भरकर उसे सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले, वाइल्डलाइफ रेस्क्यू ट्रस्ट ने वाघोड़िया तालुका के सागडोल गांव की सीवन से 6 फुट लंबे अजगर को बचाया और उसे वन विभाग को सौंप दिया। वाघोडिया तालुका के संगडोल गांव में रहने वाले बुधभाई ने वन्यजीव बचाव ट्रस्ट के अध्यक्ष अरविंद पवार को फोन किया और कहा, "हमारे खेत में एक बड़ा अजगर आया है।" इसके बाद मौके पर पहुंची टीम को मैदान में साढ़े छह फुट का अजगर नजर आया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने हस्ताक्षर को छुड़ाकर वाघोड़िया वन विभाग को सौंप दिया।
Related Posts
