गिरनार रोप-वे की अनोखी स्कीम; नीरज नाम वाले सभी लोगों को 20 अगस्त तक करवाई जाएगी फ्री में सवारी

गिरनार रोप-वे की अनोखी स्कीम; नीरज नाम वाले सभी लोगों को 20 अगस्त तक करवाई जाएगी फ्री में सवारी

खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए एशिया के सबसे बड़े रोप-वे के मैनेजर ने की घोषणा

ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतते ही एक नया इतिहास बन गया है। नीरज के इस प्रदर्शन से खुश होकर एशिया के सबसे बड़े रोप-वे ने अनोखी स्कीम शुरू की है। ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज के नाम पर 20 अगस्त तक जिस किसी का भी नाम नीरज होगा उन सभी को बिना कोई चार्ज लिए रोपवे की सफर करवाई जाएगी। 
रोप वे मैनेजर घनश्याम पटेल ने बताया कि तंत्र द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि आने वाली 20 अगस्त तक नीरज नाम के सभी लोगों को बिना किसी चार्ज के रोप वे में यात्रा करने दी जाएगी। गिरनार रोप-वे के अलावा अंबाजी मंदिर जाने वाले सभी नीरज नाम के व्यक्तियों को भी माता कि चुनरी दी जाने की घोषणा दी जाएगी। खुद मंदिर के महंत तनसुखगिरि ने इस बारे में जानकारी दी थी। 
उल्लेखनीय है कि नीरज चोपड़ा ने पहली बार एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक हासिल किया था। इसी तरह अन्य खिलाड़ी भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देकर भारत के लिए और भी अधिक पदक हासिल करे इस लिए इस तरह के कदम उठाकर उन्हें प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

Related Posts