गुजरात यूनिवर्सिटी ने जाहीर किया अंतिम परीक्षा का टाइमटेबल, जानें कब से शुरू होगी परीक्षाएँ

गुजरात यूनिवर्सिटी ने जाहीर किया अंतिम परीक्षा का टाइमटेबल, जानें कब से शुरू होगी परीक्षाएँ

कोरोना के कारण ऑनलाइन आयोजित की जाएगी परीक्षाएँ, नए सत्र में ऑनलाइन क्लास होगी शुरू

गुजरात राज्य की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी ने अपनी अंतिम का टाइमटेबल जाहीर कर दिया है। यूजी और पीजी के लिए होनेवाली इन परीक्षाओं की शुरुआत 17 जून से होने वाली है। हालांकि कोरोना काल के चलते सभी परीक्षाएँ ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। पूरे राज्य में कोरोना के कारण कक्षा 1 से 12 तक के सभी बच्चों को इस बार मास प्रमोशन देकर अगले क्लास में चढ़ाया गया है। 
इसके पहले बता दे की राज्य में कोरोना महामारी के बीच स्कूल तथा कॉलेजों में नया सत्र 7 जून, सोमवार से शुरू होने जा रहा है। नए सत्र में स्कूल के अलावा यूनिवर्सिटी के छात्रों को भी ऑनलाइन शिक्षण ही दिया जाएगा। इस दौरान कॉलेजों में सेमेस्टर 3 और सेमेस्टर 5 के नए क्लास चालू होगे। वहीं पीजी कोर्स में सेमेस्टर 3 के क्लास भी शुरू होंगे। 
नए सत्र के साथ ही यूनिवर्सिटी का दिवाली वैकेशन भी जाहीर कर दिया गया है। कॉलेज में पहली नवंबर से 13 दिन का दिवाली वैकेशन दिया जाएगा। 
Tags: Gujarat