ये दिव्यांग सौर ऊर्जा से चलाता है अपना रिक्शा, आय में हुई वृद्धि

ये दिव्यांग सौर ऊर्जा से चलाता है अपना रिक्शा, आय में हुई वृद्धि

सोलर प्लेट लगवाने के बाद दोगुनी हुई कमाई, मित्रों की सलाह पर करवाई थी सोलार प्लेट को फीट

गुजरात के डिसा में रहने वाले भगवान त्रिवेदी नाम का एक दिव्यांग युवक सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रिक्शा चलाने वाले इस दिव्यांग युवक ने अपनी बेटरी से चलने वाली रिक्शा को सोलर प्लेट डलवा कर अपनी आय को दोगुना कर लिया है। भगवान अपंग था इसलिए उसने बेटरी से चलने वाली एक रिक्शा खरीदी थी। जो की एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर चलती थी। 
हालांकि बाद में अपने मित्रों की सलाह से रिक्शा में सोलर प्लेट फिट करवाई थी। जब से उसने रिक्शा के ऊपर सोलर प्लेट फिट करवाई है, उनकी रिक्शा 120 किलोमीटर से भी अधिक चलती है। जिसकी वजह से अब उसे दोगुना फायदा हो रहा है। इस रिक्शा में आठ से नौ लोग आसानी से सवारी कर सकते है। भगवान कहते है की सोलर प्लेट डलवाने के बाद उनकी कमाई में काफी फायदा हुआ है। यही नहीं उनकी बिजली की भी खपत कम हो रही है, जो की पर्यावरण के लिए काफी अच्छी बात है। भगवान कहते है की मुझे इससे काफी फायदा हुआ है इसलिए वह अन्य लोगों से भी अपील करेंगे की इस तरह सोलर से चलने वाले रिक्शा का ही चयन करे, जो की काफी लाभदायक साबित हो सकती है। 
Tags: Gujarat