
गांधीनगर : 1200 बेड की कोविड अस्पताल का स्थान बदला, अब यहाँ बनेगा अस्पताल
By Loktej
On
डीआरडीओ द्वारा मंदिर का निरीक्षण लेने के बाद शुरू किया जाएगा अस्पताल का निर्माण
गुजरात में कोरोना के कारण स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। जिसके चलते गांधी नगर में भी के अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि गांधीनगर में बनने वाली इस अस्पताल के स्थान में अब बदलाव कर दिया गया है। इसके पहले हेलिपेड़ ग्राउंड पर बनने वाला यह मंदिर अब महात्मा मंदिर में बनाया जाएगा ऐसी घोषणा की गई है।
कुछ ही समय पहले केन्द्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा गांधीनगर के सेक्टर 17 के हेलिपेड़ ग्राउंड में एक 1200 बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा की गई थी। हालांकि अब यह अस्पताल महात्मा मंदिर में बनाने का निर्णय लिया गया है। डीआरडीओ द्वारा महात्मा मंदिर का निरीक्षण करने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। महात्मा मंदिर में बनने वाले इस मंदिर में 600 आईसीयू बेड भी होंगे। आने वाले 10 से 12 दिनों के अंदर इस अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।
Related Posts
