धूलेटी के दिन ही बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतारा

पिता ने दर्ज करवाया हत्या का मामला; आए दिन होते रहते थे दोनों भाइयों में झगड़े, पुलिस में दर्ज है कई शिकायत

धूलेटी के पावन अवसर पर गुजरात के जेतपुर में बड़े भाई ने किसी कारण से छोटे भाई की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बड़े भाई सिकंदर ने कैची से छोटे भाई हारून की छाती में हमला करके मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार जेतपुर शहर के फूल मार्केट क्षेत्र में दो भाइयों के बीच धूलेटी के दिन दुकान पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिससे कि दोनों भाइयों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी। 
शराब के नशे में आए दिन लडते रहते थे दोनों भाई
इस दौरान बड़े भाई सिकंदर ने छोटे भाई हारून की छाती में कैंची भोंक दी जिससे कि हारून की छाती से तेजी से खून बहने लगा और कुछ क्षणों में ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच आए दिन बोलाचाली होती रहती थी। इसलिए उनके पापा ने छोटे भाई को कुछ दिनों के लिए बाहर भेज दिया था। 
कुछ दिनों के बाद जब वह लौटा तब फिर से वही परिस्थिति बन गई। दोनों भाई नशे में लडते रहते थे। इन दोनों भाई से इनके पिता भी त्रस्त हो गए थे। कई बार तो पिता खुद ही फोन करके पुलिस को बुला कर दोनों भाइयों को पकड़ने की शिकायत की थी। पुलिस में भी दोनों के खिलाफ मारामारी और प्रोहिबेशन के कई केस दर्ज किए गए है। फिलहाल घटना के बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। त्यौहार के दिनों में ही छोटे भाई की हत्या के कारण पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल फैल गया है।
Tags: