13 लोगों ने घेर कर सरपंच के पुत्र की हत्या की थी, 6 पकड़ाए

13 लोगों ने घेर कर सरपंच के पुत्र की हत्या की थी, 6 पकड़ाए

बारडोली के युवक को उत्तेजित कर गली के नाके पर बुलाया था, 13 जनों ने मिलकर की युवक की नृशंश हत्या

कुछ ही दिन पहले बीलीमोरा के आंतलीया गाँव के सरपंच के पुत्र निमेष की 13 लोगों ने मिलकर नृशंश हत्या कर दी थी। काफी हाहाकार मचाने वाले इस केस में 13 आरोपियों को ढूंढते हुये पुलिस ने 6 आरोपियों को पकड़ लिया है।  पुराने झगड़े के चलते की गई हत्या में शामिल सभी के सभी आरोपी पहले से ही गुनाहीत मानसिकता वाले है। इन सभी को पकड़ने के लिए एलसीबी ने 3 टीम बनाई थी। पुलिस को सबसे पहले अशोक टंडेल की टीप मिली थी, जिसके चलते पुलिस ने सबसे पहले उसे पकड़ा था। पुलिस के इस तरह एक्शन में आने से सभी आरोपी यहाँ वहाँ घूमते फीर रहे थे। इस सभी में एक आरोपी अजय यादव की सूरत होने की बात पुलिस को पता चली थी। पुलिस ने फौरन अपनी एक टीम सूरत भेजकर उधना बस डेपो से आरोपी को पकड़ा था। 
चार लोगों को बारडोली से पकड़ा
पुलिस की एक टीम को दो आरोपी बारडोली में एक ब्रिज के नीचे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत ही वहाँ से दो आरोपी आमीन अनवर शेख और माझ फकरुद्दीन शेख को पकड़ा था। इसके अलावा अन्य दो आरोपी भौतिक उर्फ भावु गणपत पाटिल और रोनक उर्फ बोबड़ो गिरीश पटेल को बारडोली के ब्रिज के नीचे से पकड़ लिया था। हालांकि हत्या में शामिल सात लोग अब भी फरार है। 
सभी आरोपियों का इतिहास है आरोपों से भरा
पुलिस ने जिन आरोपियों कॉ पकड़ा है उनमें से सब के खिलाफ कोई न कोई केस दर्ज है। मुख्य आरोपी माझ  शेख के खिलाफ दो केस, आमिर अनवर शेख के विरुद्ध 11 केस, भौतिक गणपत पटेल के खिलाफ 9 केस, रोंक उर्फ बोबड़ो के खिलाफ 4 केस और अजय उर्फ डांगी यादव के खिलाफ 4 केस दर्ज है। इसके अलावा आशीष अशोक टंडेल तो लिस्टेड बूटलेगर है और आमिर अनवर शेख को तो तीन साल के लिए तड़ीपार भी किया जा चुका है। 
Tags: