
गुजरातः बाइक पर ट्रिपल सवारी जा रहे थे, दुर्घटना में तीनों युवकों की मौत
By Loktej
On
हादसे के बाद महाराष्ट्र पासिंग की आयसर टेंपो का ड्राइवर फरार हो गया
वघई की तरफ से आ रहे बेकाबू टेंपो ने बाइक को चपेट में ले लिया
वघई की तरफ से आ रहे बेकाबू टेंपो ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। हादसे के बाद महाराष्ट्र पासिंग की आयसर टेंपो का ड्राइवर फरार हो गया।
वांसदा के खड़कला सर्कल के पास एक दुखद हादसा हुआ है। वघई की तरफ से आ रहे बेकाबू टेंपो ने बाइक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद आयसर टेम्पो चालक फरार हो गया।
सिर में गंभीर चोट लगने से युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। बाइक पासिंग के आधार पर तीनों युवकों के डांग से होने का शक है। वांसदा पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है।
Tags: