अर्जेंटीना फुटबॉल टीम 12 से 18 नवंबर के बीच केरल में आस्ट्रेलिया से खेल सकती है

अर्जेंटीना फुटबॉल टीम 12 से 18 नवंबर के बीच केरल में आस्ट्रेलिया से खेल सकती है

तिरूवनंतपुरम, 23 सितंबर (भाषा) लियोनेल मेस्सी समेत अर्जेंटीना फुटबॉल टीम नवंबर में केरल दौरे पर कोच्चि में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेल सकती है । खेल विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी ।

सूत्रों ने कहा कि अभी दोस्ताना मैच की तारीख तय नहीं हुई है लेकिन यह कोच्चि में 12 से 18 नवंबर के बीच होगा जब अर्जेंटीना की टीम और मेस्सी केरल में होंगे ।

सूत्रों ने कहा कि विश्व कप 2022 विजेता अर्जेंटीना का सामना केरल से हो सकता है ।

अर्जेंटीना टीम के केरल दौरे को लेकर कुछ विवाद हो गया था जब अगस्त में कुछ रिपोर्ट में कहा गया कि यह दक्षिण अमेरिकी टीम नहीं आ रही है । बाद में अगस्त में ही प्रदेश के खेलमंत्री वी अब्दुरहमान ने कहा कि टीम नवंबर में केरल आयेगी ।