सूरत : राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में सायण शुगर फैक्ट्री प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य जगदीश प्रजापति ने पाया दूसरा स्थान

‘आत्म-जागरूकता’ विषय पर उत्कृष्ट लेखन के लिए अहमदाबाद में शील्ड और प्रमाणपत्र से किया गया सम्मानित

सूरत : राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में सायण शुगर फैक्ट्री प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य जगदीश प्रजापति ने पाया दूसरा स्थान

गुजरात साहित्य अकादमी, गांधीनगर और साधना साप्ताहिक द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित राज्य स्तरीय ‘शब्द-साधना निबंध प्रतियोगिता’ में सूरत जिले के ओलपाड तालुका स्थित सायण शुगर फैक्ट्री प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र परसोत्तमभाई प्रजापति ने दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम गौरवान्वित किया।

उन्होंने प्रतियोगिता में ‘आत्म-जागरूकता’ विषय पर प्रेरणादायक और प्रभावशाली निबंध प्रस्तुत किया। उनकी इस लेखनी को राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार के रूप में शील्ड, प्रमाण पत्र, पुस्तकें और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह अहमदाबाद के मणिनगर में आयोजित किया गया था।

इस उपलब्धि पर सूरत जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, ओलपाड तालुका प्राथमिक शिक्षक संघ और समस्त शैक्षिक समुदाय ने श्री प्रजापति को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर गुजरात साहित्य अकादमी के लेखक एवं वक्ता जयेंद्रसिंह जादव, साधना साप्ताहिक के संपादक भानुसिंह चौहान, स्तंभकार हरद्वार गोस्वामी तथा राज भास्कर जैसे साहित्यिक दिग्गज उपस्थित रहे। श्री प्रजापति की यह उपलब्धि न केवल ओलपाड तालुका बल्कि समग्र सूरत जिला शैक्षिक जगत के लिए गर्व का विषय है।

Tags: Surat