सूरत में आयोजित हुआ सीबीएसई राष्ट्रीय योग क्लस्टर टूर्नामेंट

गुजरात, महाराष्ट्र, एमपी और राजस्थान के 600 छात्रों ने लिया हिस्सा; विजेताओं को ट्रॉफी और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एनायत

सूरत में आयोजित हुआ सीबीएसई राष्ट्रीय योग क्लस्टर टूर्नामेंट

सूरत के अलथान क्षेत्र में स्थित नंदूबा इंग्लिश अकादमी, डी.सी. पटेल नवनिर्माण परिसर और सी.बी. पटेल स्पोर्ट्स कैंपस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय योग क्लस्टर टूर्नामेंट 31 जुलाई से 3 अगस्त तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुल 600 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

टूर्नामेंट के समापन समारोह में गुजरात राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी, नंदूबा इंग्लिश अकादमी के अध्यक्ष पंकजभाई गिजुभाई पटेल, तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. मोनिका शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और अन्य सभी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। 

D04082025-09

गृह मंत्री हर्ष संघवी ने अपने संबोधन में कहा, “योग को प्रतिस्पर्धी खेल के रूप में प्रस्तुत कर इस आयोजन ने नई प्रेरणा दी है। सूरत जैसे सुंदर और स्वच्छ शहर में देशभर से आए छात्रों का स्वागत करते हुए मुझे अत्यंत हर्ष हो रहा है। मैं आयोजन से जुड़े सभी ट्रस्टियों को बधाई देता हूँ कि उन्होंने न केवल योग को मंच दिया, बल्कि बाहर से आए प्रतिभागियों की भी बेहतरीन मेहमाननवाज़ी की।” उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि नंदूबा इंग्लिश अकादमी भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन जारी रखेगी और योग के प्रचार-प्रसार में योगदान देती रहेगी।

Tags: Surat