सूरत : किसानों को उर्वरक खरीद में सुविधा हेतु सूरत जिले में नियंत्रण कक्ष स्थापित
जिला एवं तालुका स्तर पर क्रियाशील होंगे नियंत्रण कक्ष; अनावश्यक भंडारण से बचने की किसानों से अपील
खरीफ फसलों की बुवाई के मौसम में किसानों को रासायनिक उर्वरकों की खरीद में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सूरत जिले में जिला एवं तालुका स्तर पर नियंत्रण कक्ष शुरू किए गए हैं। कृषि उप निदेशक (विस्तार), सूरत के मार्गदर्शन में इन नियंत्रण कक्षों की स्थापना की गई है, जो किसानों को उर्वरकों की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
सूरत जिले में खरीफ फसलों की बुवाई जोरों पर है और इस दौरान उर्वरकों की मांग में भी तेजी आई है। इसी को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन द्वारा यह पहल की गई है ताकि उर्वरकों की उपलब्धता में कोई बाधा न आए और किसान समय पर उचित मात्रा में आवश्यक उर्वरक प्राप्त कर सकें।
जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष उप कृषि निदेशक (विस्तार), सूरत के कार्यालय में सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक कार्यरत रहेगा। किसान यदि यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीके कॉम्प्लेक्स जैसे रासायनिक उर्वरकों की खरीद में कठिनाई का सामना कर रहे हों या किसी प्रकार का दबाव महसूस कर रहे हों, तो वे इस नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं।
तालुका स्तर पर भी संबंधित कृषि अधिकारियों को अभ्यावेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। यह व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक स्तर पर किसानों की समस्याओं को त्वरित रूप से सुना और सुलझाया जा सके।
कृषि उप निदेशक (वि.), सूरत ने जिले के किसान मित्रों से अपील की है कि वे उर्वरक की खरीद अपनी वास्तविक आवश्यकता के अनुसार ही करें और अनावश्यक रूप से उर्वरकों का संग्रहण न करें। उन्होंने बताया कि जिले में उर्वरक आपूर्ति निर्माता कंपनियों की निर्धारित आपूर्ति योजना के अनुसार नियमित रूप से हो रही है और किसी भी प्रकार की किल्लत की संभावना नहीं है।