वडोदरा : नारी सशक्तिकरण की दिशा में वडोदरा में महिला स्वावलंबन दिवस आयोजित
18 कंपनियों में 200 से अधिक पदों के लिए महिला भर्ती मेला, योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित
नारी वंदना उत्सव के तीसरे दिन वडोदरा में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा "महिला स्वावलंबन दिवस" धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कीर्ति स्तंभ स्थित लाड भवन में महिलाओं के लिए स्वरोजगार और रोजगार मार्गदर्शन शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वडोदरा की महापौर श्रीमती पिंकीबेन सोनी ने कहा कि गुजरात सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं को उपयुक्त रोजगार अवसर प्रदान करने और उद्यमिता को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।
स्वावलंबन दिवस के अवसर पर एक विशेष महिला भर्ती मेले का आयोजन किया गया, जिसमें शहर की 18 प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाइयों ने भाग लिया। मेले में 200 से अधिक रिक्तियों के लिए योग्य महिला उम्मीदवारों के मौके पर साक्षात्कार लिए गए और चयन की प्रक्रिया पूरी की गई।
इसके साथ ही, इच्छुक महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे बैंकेबल वाजपेयी योजना, मानव कल्याण योजना, स्वावलंबन योजना, अभयम-181 हेल्पलाइन, स्वयं सहायता समूह, विदेश अध्ययन मार्गदर्शन और संबंधित कानूनी जानकारियों का भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को कार्यक्रम के दौरान स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गए, जिनमें लाडली बेटी योजना, गंगास्वरूपा पुनर्विवाह योजना और महिला स्वावलंबन योजना प्रमुख रहीं। साथ ही, गांधीनगर स्थित नारी संस्कार गृह की बहनों द्वारा राखियों का स्टॉल भी लगाया गया, जिसे प्रतिभागियों द्वारा सराहा गया।
इस अवसर पर जिला रोजगार निदेशक, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, दहेज निषेध अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, वडोदरा की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।