सूरत : श्री श्याम भक्त मित्र मंडल की 33वीं वार्षिक सभा में 33 सूत्रीय सेवा कार्यों का किया गया प्रस्ताव
मित्रता दिवस पर आयोजित सभा में प्रस्तुत हुई आगामी योजनाओं की ऐतिहासिक झलक, बारिश के बावजूद भारी संख्या में हुई उपस्थिति
रविवार, 3 अगस्त को श्री श्याम भक्त मित्र मंडल की 33वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन उधना-मगदल्ला रोड स्थित एक होटल में सम्पन्न हुआ। सभा की शुरुआत राष्ट्रगान और सरंक्षक मंडल एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने स्वागत भाषण देकर सभी सदस्यों और अतिथियों का अभिनंदन किया।
सचिव विनोद गुप्ता ने पिछले वर्ष किए गए मंडल के विविध सेवा कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जबकि कोषाध्यक्ष सीए गोरधन मोदी ने वर्षभर की आय-व्यय रिपोर्ट सदन के समक्ष रखी।
सभा में अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने आगामी वर्ष के कार्यक्रमों को प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन (PPT) के माध्यम से साझा किया। इस अवसर पर उन्होंने “33वीं साधारण सभा” के उपलक्ष्य में 33 सूत्रीय सेवा कार्यों का प्रस्ताव रखा, जिसे उपस्थित सदस्यों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सर्वसम्मति से पारित किया।
संरक्षक मंडल के सदस्य विनोद कानोडिया, चंद्रशेखर भगेरिया और ताराचंद मित्तल सहित बड़ी संख्या में सदस्य सभा में उपस्थित रहे। बारिश के बावजूद सभी सदस्यों की सहभागिता ने कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक रूप दिया। उपस्थित सदस्यों का कहना था कि यह अब तक की सबसे सुनियोजित और पारदर्शी एजीएम रही, जिसमें योजनाओं को बिना किसी लाग-लपेट के प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन ताराचंद मित्तल और नवनीत गोयल ने कुशलता से किया। इसी अवसर पर मित्रता दिवस भी मनाया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने आपसी भाईचारे और स्नेह के प्रतीक स्वरूप मित्रता दिवस की शुभकामनाएं साझा कीं। सभा में सभी पदाधिकारीगण और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे और यह बैठक संस्था के इतिहास में एक यादगार अध्याय के रूप में दर्ज हो गई।