वडोदरा : "नारी वंदना सप्ताह" के दूसरे दिन बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर ज़ोर
वडोदरा में छात्राओं को कानूनी जागरूकता, पादरा में 120 लाभार्थियों को मिली 'व्हाली डिकारी' योजना की मंजूरी
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित नारी वंदना सप्ताह – 2025 के अंतर्गत 2 अगस्त को "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" विषय पर वडोदरा जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दिन महिला सशक्तिकरण, बच्चों के अधिकारों और स्वास्थ्य जागरूकता जैसे अहम विषयों पर विशेष फोकस किया गया।
वडोदरा के एस.डी. पटेल स्कूल, अजवा रोड में लगभग 130 छात्राओं की उपस्थिति में "पॉक्सो एक्ट", गुड टच-बैड टच, बाल अधिकार, और बाल विवाह निषेध जैसे मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य और महिला एवं बाल अधिकारी कार्यालय के प्रतिनिधियों ने छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी।
इसी क्रम में पादरा तालुका स्थित जनसेवा कार्यालय, जनकपुरी सोसाइटी में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक चैतन्यसिंह झाला ने व्हाली डिकारी योजना के तहत 120 लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश वितरित किए। उन्होंने नारी वंदना उत्सव और महिला अधिकारों से जुड़ी योजनाओं जैसे कि महिला कल्याण, शिक्षा सहायता और सुरक्षा योजनाओं की भी जानकारी दी।
दूसरी ओर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा स्तनपान दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर स्तनपान कराने वाली माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी अच्छी आदतों के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस तरह, नारी वंदना सप्ताह का दूसरा दिन महिला सशक्तिकरण, कन्या शिक्षा, और स्वास्थ्य जागरूकता के संकल्प के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।