सूरत : यार्न एक्सपो-2025 को मिला शानदार प्रतिसाद, दो दिन में 14,730 से अधिक बायर्स-विजिटर्स पहुँचे

सूरत में आयोजित यार्न एक्सपो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की टेक्सटाइल तकनीक और विविध यार्न उत्पादों की रही धूम

सूरत : यार्न एक्सपो-2025 को मिला शानदार प्रतिसाद, दो दिन में 14,730 से अधिक बायर्स-विजिटर्स पहुँचे

दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) और दक्षिणी गुजरात चैंबर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर द्वारा आयोजित ‘यार्न एक्सपो-2025’ को शुरुआत से ही जबरदस्त सफलता मिल रही है। सरसाना स्थित सूरत अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी एवं कन्वेंशन सेंटर में 1 अगस्त से चल रही इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में दो दिनों में 14,730 से अधिक खरीदारों और आगंतुकों ने भाग लिया।

चैंबर अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने बताया कि इस एक्सपो में रेशम के विकल्प विस्कोस यार्न, बांस से बने यार्न, 100 प्रतिशत रीसायकल यार्न, तकनीकी वस्त्रों में इस्तेमाल होने वाले यार्न, कार्बन फाइबर यार्न और इलेक्ट्रिक कारों और ड्रोन के लिए इस्तेमाल होने वाली सामग्री वाले यार्न का भी प्रदर्शन किया गया है।

पहले ही दिन स्विट्ज़रलैंड, चेक गणराज्य और बांग्लादेश जैसे देशों के प्रतिनिधियों ने एक्सपो का दौरा किया और यार्न उत्पादकों से सीधे व्यापारिक समझौते किए। यह एक्सपो भारतीय यार्न उद्योग की वैश्विक स्थिति को भी दर्शा रहा है।

श्लोक माहेश्वरी ने बताया कि यार्न उद्योग में अब डिजिटल क्रांति भी देखने को मिल रही है। उन्होंने ‘यार्नबिज़’ नामक प्लेटफ़ॉर्म के ज़रिए यार्न उत्पादकों और खरीदारों को जोड़ने की ऑनलाइन पहल को विस्तार से समझाया। साथ ही यार्न की आधुनिक पैकेजिंग तकनीकें भी इस एक्सपो में आकर्षण का केंद्र बनी हैं।

‘रिधन फैशन्स’ की निदेशक करिश्मा धनकानी ने बताया कि एक्सपो में चल रहे फैशन शो ने बुनकरों और डिज़ाइनर्स को यार्न के वास्तविक उपयोग को देखने और समझने का शानदार मंच दिया है। रविवार को इस फैशन शो में बीच वियर और गोवा लुक जैसे थीम आधारित परिधानों का प्रदर्शन किया जाएगा।

‘मधुसूदन ग्रुप’ के प्रमुख और यार्न एक्सपो के अध्यक्ष गिरधर गोपाल मुंदड़ा ने कहा कि यह एक्सपो बुनकरों और व्यापारियों के लिए यार्न की विविधता और तकनीकी उन्नति को एक ही मंच पर देखने का अवसर है। प्रदर्शनी में पर्यावरण-अनुकूल और पुनर्नवीनीकरण यार्न को विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया है।

यार्न एक्सपो-2025 के माध्यम से सूरत न केवल भारत, बल्कि वैश्विक स्तर पर टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए नवाचार, व्यापार और तकनीक का केंद्र बनकर उभरा है। रविवार को अंतिम दिन और भी बड़ी संख्या में आगंतुकों की उम्मीद की जा रही है।

Tags: Surat