अगस्त में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद
त्योहारों के अलावा रविवार और शनिवार के नियमित अवकाश भी शामिल
नई दिल्ली, 28 जुलाई (वेब वार्ता)। अगस्त का महीना त्योहारों और राष्ट्रीय छुट्टियों से भरा रहेगा, जिससे देशभर में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी। इस महीने कुल 15 दिन बैंक अलग-अलग राज्यों में बंद रहेंगे। इनमें त्योहारों के अलावा रविवार और शनिवार के नियमित अवकाश भी शामिल हैं।
बैंकों में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश होता है, साथ ही रविवार को सभी बैंकों में छुट्टी रहती है। अगस्त 2025 में त्योहारों की भरमार के कारण कई अतिरिक्त छुट्टियां भी रहेंगी।
महीने की शुरुआत 3 अगस्त को रविवार के साथ होगी, जब सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी। 8 अगस्त को सिक्किम में टेंडोंग लो रम फाट के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। 9 अगस्त को रक्षा बंधन और झूलन यात्रा जैसे पर्व मनाए जाएंगे। साथ ही यह दूसरा शनिवार भी होगा, जिससे देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, पारसी नववर्ष और जन्माष्टमी एक साथ पड़ने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। 16 अगस्त को कई राज्यों में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा, जिनमें भोपाल, पटना, जयपुर, चेन्नई और अन्य प्रमुख शहर शामिल हैं।
19 अगस्त को अगरतला में महाराज बीर बिक्रम की जयंती के कारण बैंक नहीं खुलेंगे। 25 अगस्त को असम में श्रीमंत शंकर देव की तिथि पर गुवाहाटी में अवकाश रहेगा।
27 और 28 अगस्त को गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी, जिसके कारण मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर और पणजी समेत कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा 10, 17, 24 और 31 अगस्त को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकिंग सेवाएं बाधित रहेंगी। 23 अगस्त को चौथा शनिवार होने से भी बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक से जुड़े कार्यों की योजना बनाने से पहले अवकाश की तारीखों की जांच अवश्य कर लें। डिजिटल बैंकिंग सेवाएं हालांकि सामान्य रूप से चालू रहेंगी।