श्री यादव (अहिर) समाज सेवा ट्रस्ट, सूरत द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
100 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल, नोटबुक एवं बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया
सूरत शहर के डिंडोली स्थित जी-9 प्लाज़ा में श्री यादव (अहिर) समाज सेवा ट्रस्ट, सूरत के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के 100 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल, पुस्तक, नोटबुक एवं बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में समाज के प्रतिष्ठित अग्रणियों द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे माहौल अत्यंत उत्साहपूर्ण रहा।
समाज की गरिमामयी उपस्थिति और आयोजन की शोभा बढ़ाने हेतु सूरत शहर के एसीपी आर.आर. अहिर की विशेष उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उनके आगमन पर समाज के लोगों में विशेष उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ और खेस पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस प्रकार का आयोजन समाज में शिक्षा, प्रोत्साहन और एकता की भावना को सुदृढ़ करता है।
इस अवसर पर हरिप्रसाद यादव ,रमेश भाई यादव,राममूर्ति यादव सारदा प्रसाद यादव ,राहुल यादव,रमाशंकर यादव,मंगल यादव,अंगद यादव,गुलाब यादव,राजेंद्र यादव, बंशु यादव ,सुरेश यादव सहित यादव समाज के अग्रणी बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे।