भारतीय निवेशकों ने हाइब्रिड म्यूचुअल फंड योजनाओं को दी प्राथमिकता

जून में शुद्ध निवेश बढ़कर 23,223 करोड़ रुपए हुआ

भारतीय निवेशकों ने हाइब्रिड म्यूचुअल फंड योजनाओं को दी प्राथमिकता

नई दिल्ली, 23 जुलाई (वेब वार्ता)। जून इक्विटी, हाइब्रिड और एसआईपी सेगमेंट में रिकॉर्ड उच्च निवेश और सक्रिय निवेशक भागीदारी के साथ, भारतीय म्यूचुअल फंड क्षेत्र के लिए एक सफल महीना रहा। यह जानकारी बुधवार को आई एक रिपोर्ट में दी गई।

आईसीआरए एनालिटिक्स ने एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एयूएम बढ़कर 74.41 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो तिमाही आधार पर 13.2 प्रतिशत और सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की वृद्धि है।

इसे शेयर बाजारों में तेजी और खुदरा निवेशकों की निरंतर रुचि का समर्थन प्राप्त हुआ। मई 2025 में कुल एयूएम 72.20 लाख करोड़ रुपए था, जबकि जून 2024 में यह 61.16 लाख करोड़ रुपए था।

इस महीने बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों ने अपनी बैलेंस्ड रिस्क-रिवार्ड प्रोफाइल के लिए हाइब्रिड योजनाओं को प्राथमिकता दी, क्योंकि इनमें आर्बिट्रेज, मल्टी-एसेट एलोकेशन और बैलेंस्ड एडवांटेज फंड का प्रमुख योगदान रहा, जिससे 23,223 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड तोड़ शुद्ध निवेश हुआ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्बिट्रेज, मल्टी-एसेट एलोकेशन और बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में क्रमशः 15,585 करोड़ रुपए, 3,210 करोड़ रुपए और 1,886 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया। इस बीच, इक्विटी-उन्मुख योजनाओं में कुल शुद्ध निवेश 23,587 करोड़ रुपए रहा, जो मई 2025 की तुलना में 24 प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट के अनुसार, इक्विटी सेक्टर में, फ्लेक्सी-कैप, स्मॉल-कैप और मिड-कैप फंड में क्रमशः 5,733 करोड़ रुपए, 4,024 करोड़ रुपए और 3,754 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ। इसी दौरान, ईएलएसएस फंड से 556 करोड़ रुपए का शुद्ध बहिर्वाह दर्ज किया गया, जो कर-सीजन
की मांग में कमी का संकेत है।

रिपोर्ट के अनुसार, सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) खुदरा निवेश का एक प्रमुख आधार बनी रहीं, जिनका मासिक योगदान 27,269 करोड़ रुपए के नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया, जो एक वर्ष पहले इसी महीने के 21,262 करोड़ रुपए से 28 प्रतिशत अधिक है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि एसआईपी लंबी अवधि में खासकर युवा और पहली बार निवेश करने वाले निवेशकों के बीच वेल्थ-क्रिएशन का पसंदीदा तरीका बना हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 जून, 2025 तक 9.19 करोड़ सक्रिय एसआईपी खाते थे।

निफ्टी 50 और सेंसेक्स जैसे बेंचमार्क सूचकांकों के मजबूत प्रदर्शन ने निवेशकों का विश्वास बढ़ाया। इस महीने के दौरान, शॉर्ट-ड्यूरेशन, मनी मार्केट और कॉर्पोरेट बॉन्ड फंड में क्रमशः 10,277 करोड़ रुपए, 9,484 करोड़ रुपए और 7,124 करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ।

इस बीच, तिमाही के अंत में निकासी के कारण लिक्विड फंडों से 25,196 करोड़ रुपए का शुद्ध बहिर्वाह हुआ।