हयूदै क्रेटा का एक बार फिर बाजार में दबदबा कायम
नई दिल्ली, 23 जुलाई (वेब वार्ता)। जून 2025 की बिक्री रिपोर्ट की माने तो हयूदै क्रेटा ने एक बार फिर बाजार में दबदबा कायम रखा है। बीते महीने में 15,786 यूनिट्स की बिक्री के साथ नंबर-1 एसयूवी का खिताब हासिल किया।
इसके बावजूद पिछले महीने के मुकाबले 3.11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई, लेकिन इलेक्ट्रिक वेरिएंट की बिक्री ने इसकी पकड़ मजबूत बनाए रखी। टोयोटा हायराइडर ने 7,462 यूनिट्स के साथ दूसरा स्थान पाया और सालाना आधार पर 74.55प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की, जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता का संकेत है।
तीसरे नंबर पर मारुति ग्रांड विटारा रही, जिसकी 6,828 यूनिट्स बिकीं, लेकिन इसमें 29.46प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। किआ सेल्टोस ने 5,225 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथा स्थान हासिल किया, जबकि टाटा की नई एसयूवी क्रूव ने 2,060 यूनिट्स बेचकर पांचवें स्थान पर अपनी जगह बनाई।
होंडा इलेवेट को 1,635 यूनिट्स के साथ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली, वहीं महिंद्रा बीई 6 ने 1,203 यूनिट्स की बिक्री कर ईवी सेगमेंट में जगह बनाई। फाक्सवैगन टाइगुन (1,168 यूनिट्स) और स्कोडा कुशाक (793 यूनिट्स) की बिक्री में गिरावट देखी गई, जबकि एमजी झेडएस ईवी सिर्फ 317 यूनिट्स बेच पाई और दसवें स्थान पर रही।